संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा काली पटटी लगाकर विरोध प्रदर्शन- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी मैनपुर गरियाबंद – छत्तीसगढ प्रदेश कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज गुरूवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत मैनपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा काली पटटी लगाकर कार्य करते हुए राज्य सरकार के विरूध्द वादा खिलाफी का विरोध प्रदर्शन किया गया, ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा चुनावी जन घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमतीकरण का वायदा किया गया था किन्तु वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रदेश में 2100/ पदो पर नियमित भर्ती की जा रही है
जन घोषणा पत्र के वायदों के अनुसार इन पदो पर वर्तमान कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का पहले समायोजन किया जावें तथा अन्य संविदा पदों के नियमतिकरण की प्रक्रिया भी तत्काल किया जावें यह संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रमुख मांग है चूंकि वर्तमान में पुरा विश्व कोरोना महामारी से पीडित है इस सकंट के समय में भी समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने एंव अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर पुरी निष्ठा से कार्यरत है इस मौके पर प्रमुख रूप से एनएचएम संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष उमेश्वर सिन्हा, उपाध्यक्ष शिव कुमार साहू, घनश्यम देवांगन विजय ध्रुव एंव समस्त संविदा कर्मचारी उपस्थित थे ।