पांच दिनों में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया ग्रामीणों का मांग पूरा,ग्रामीणों ने अध्यक्ष के प्रति जताया आभार – इतेश सोनी पत्रकार जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद
सर्वोच्च छत्तीसगढ़ गरियाबंद -: जिले की नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर ग्रामीणों की समस्याओं का हल निकालने में हमेशा तत्पर रहती है, जिला पंचायत अध्यक्ष ने हमेशा ग्रामीणों से मिले आवेदन को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल उसका निराकरण करने का काम किया है,इस बार श्रीमती ठाकुर ने पांच दिन पहले झरगॉव के ग्रामीणों द्वारा दिये गए आवेदन का निराकरण कर साबित कर दिया है जिला पंचायत की अध्यक्ष हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की दिशा में गम्भीर होकर काम कर रही है,दरअसल पांच दिनों पहले झरगॉव के ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को आवेदन सौपा था कि गॉव के गदामुड़ा सड़क पर पुलिया की जरूरत है,यहाँ लंबे समय से पुलिया की मांग की जा रही है लेकिन मांग पिछले कई वर्षों से अधूरा है और जिम्मेदार अधिकारी किसी की नही सुन रहे है,ऐसे में श्रीमती ठाकुर के प्रयास से 5 लाख के पुलिया की स्वीकृति शाशन स्तर से मिला, वही गॉव के वार्ड के 13 के स्वर्गीय बलिराम नागेश पारा और वार्ड क्रमांक 14 में सीसी सड़क की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे,इस मांग पर भी श्रीमती मति ठाकुर के प्रयास से 10 लाख रुपये की स्वीकृति पंचायत मंत्री ने दिया है,वही ग्रामीणों ने गॉव के वार्ड क्रमांक 2 के पुजारीपारा में भी सीसी सड़क की मांग की थी,इस वार्ड में भी जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रयास से 5 लाख के सीसी सड़क की स्वीकृति मिली है,श्रीमती ठाकुर ने उस दौरान ही ग्रामीणों को आस्वस्त किया था कि उनकी मांगों पर वे जल्द ही उचित कदम उठाएंगी, इसके बाद उन्होंने पंचायत मंत्री को मामले से अवगत करवाते हुए पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी दिया था,वही पांच दिनों में समस्या का हल होने पर ग्रामीणों ने जिले की आयरन लेडी और समस्याओं पर तत्काल उचित कदम उठाने वाली जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है