एक छोटे गांव में होती है. भव्य गांधी जयंती. 35 वर्ष पूर्व शुरू किया गया था. जो आज भी निरंतर जारी है.
रायपुर.. बालोद.. बालोद जिले की सीमा क्षेत्र ग्राम खपरी जो कि धमतरी जिला मे आता है. जहां निवासरत मुरारी साहू विगत 35 वर्षो से गांघी जी के जयंती को पूरे धूम धाम से मना रहे हैं. मुरारी साहू ने बताया कि. 35 वर्ष पूर्व जब वह काम करने भिलाई गए थे तो. वहां पर कुछ लोगों को गरीबो को खाना खिलाते देख मन भर गया. तब से लेकर आज तक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर पूरे गाँव सहित आसपास के लोगों को आमंत्रित कर. भंडारा किया जाता है. वहीं पूरे प्रदेस मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है. मुरारी साहू द्वारा पूरा कार्यक्रम अकेले ही करते हैं. आसपास के क्षेत्रों से भी लोग गांधी जयंती मनाने ग्राम खपरी पहुँचते हैं. प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी. भव्य समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में. पूर्व विधायक हर्षद मेहता. एवं अध्यक्षता. नीलम चंद्राकर ने किया. विशेष रूप से गंगाधर राव. गिरधारी साहू उपस्थित थे. मुख्य अतिथि. मेहता जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि. मुरारी साहू जी एक गांधी विचार धारा से प्रभावित होकर. जो कार्य कर रहे हैं. प्रशंसनीय है. वह वाकई में एक सच्चा समाज सेवक है. जो बापू जी के सपनों पूरा करने हर साल 2 अक्टूबर को भव्य समारोह का आयोजन करते हैं. वहीं नीलम चंद्राकर. सदस्य जिला पंचायत धमतरी. ने कहा कि मुरारी साहू का कार्यक्रम निस्वार्थ भाव से करना. और भव्य रूप से करना. एक अतुलनीय कार्य है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है. वहीं क्षेत्र में कई रचनात्मक कार्यों में विशेष भूमिका निभाने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. गांव में डाक्टरों ने भी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था. जहां कई लोगों ने रक्त दान किया गया. ब्यूरो रिपोर्ट.
.