*भाजपा का गढ़ हैं बिंद्रानवागढ़,,, और हमेशा रहेगा – भागीरथी मांझी*

0
Spread the love

 

*भाजपा का गढ़ हैं बिंद्रानवागढ़,,, और हमेशा रहेगा – भागीरथी मांझी*

 

नागेश्वर मोरे देवभोग

 

 

गरियाबंद:-भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष वर्तमान अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष,जिला प्रभारी घोषणा पत्र समिति गरियाबंद भागीरथी मांझी से जब हम प्रेस वार्ता में उनसे रूबरू हुए तो उन्होंने ने कहा कि यह बिंद्रानवागढ़ अभेदय किला है,जिसे भाजपा के जनसंधी कार्यकर्ताओं ने अपने भूख,प्यास और पसीने में कार्य कर रोपित किया है। आज भी हमारे सभी कार्यकर्ता तन मन धन से पार्टी की विचारधारा को लेकर गांव-गांव घर-घर पहुंच रहे हैं। खासकर यह भूमि ऊर्जावान युवाओं के नेतृत्व क्षमता से भरी हुई है। जो हमारे क्षेत्र और प्रदेश को विकासशील बनाती है,पूरे प्रदेश में बिंद्रानवागढ़ को कमल के फूल का दर्जा दिया गया है,इसलिए इस बार भी  कमल का फूल खिलेगा ये मेरा दावा है। मांझी जी का कहना है कि इस बार भी बिंद्रानवागढ़ की जीत निश्चित है और जीत भी 50000 से अधिक वोटो से बीजेपी भारी मतों से जीत हासिल करेगी यह मेरा पूर्ण विश्वास है।

 

भागीरथी माझी ने आगे बताया कि जिस समय में भाजपा जिला अध्यक्ष था,तब इन्हीं देवतुल्य कार्यकर्ताओं के बदौलत 2013 के विधानसभा चुनाव की जिला के दोनों विधानसभा सीट में जीत का परचम लहराया था। एवं लोकसभा चुनाव में अजीत जोगी जैसे गद्ददावर नेता को हार का रास्ता देखना पड़ा था और चंदूलाल साहू सांसद बने थे। आज भी जिस तरह से हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के नेता के रूप में उभर कर आगे आये है। आज उनकी हर योजना गांव-गांव गरीब किसान के लिए है। जिससे सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। मुफ्त चावल,मुफ्त इलाज-आयुष्मान योजना,घर-घर पेयजल -जल जीवन मिशन,रोजगार गारंटी योजना आदि जनकल्याणकारी योजना चल रही है। गरीब विरोधी भूपेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को रोक कर रखा है। हमारी सरकार बनते ही गरीबों को आवास देने का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed