जर्जर सड़क सुधारने जिपं सदस्य नीशु मंत्री लखमा को सौंपा ज्ञापन

0
Spread the love

धमतरी । ग्राम कोलियारी से जोरातराई तक 35.10 किलोमीटर सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। जिला पंचायत क्रमांक-7 के सदस्य नीशु चंद्राकर ने एक बार फिर सक्रिय होकर सड़क सुधार के लिए सामने आए और प्रभारी मंत्री कवासी लखमा को ज्ञापन सौंपा।
कोलियारी, खरेंगा, दोनर, जोरातराई मार्ग 35.10 किलोमीटर तक पूरी तरह जर्जर है। सड़क के दोनों और बीचोबीच कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं। कई जगहों पर सड़क पूरी तरह टूट गई है। जिला पंचायत सदस्य नीशु चंद्राकर भाजपा शासन काल के दौरान इस मार्ग के सुधार को लेकर चक्काजाम, धरना प्रदर्शन और पदयात्रा भी निकाल चुके हैं। सड़क जर्जर होने के कारण इस मार्ग में 8 लोगों की जानें जा चुकी हैं। पूर्ववर्ती सरकार ने इस मार्ग को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। श्री चंद्राकर मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ध्यान भी आकृष्ट करा चुके हैं। श्री चंद्राकर के पूरे आंदोलन को क्षेत्र के लोगों के अलावा कांग्रेसियों ने अपना समर्थन दिया था। इस मामले को लेकर श्री चंद्राकर ने सोमवार को प्रभारी मंत्री कवासी लखमा को ज्ञापन सौंपकर पूरी जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने इस मार्ग के सुधार के लिए श्री चंद्राकर को आश्वासन दिया है। लोगों को उम्मीद है कि अब इस जर्जर सड़क को बनाने शासन स्वीकृति प्रदान करेगा। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग के सुधार एवं चौड़ीकरण को लेकर स्टीमेट तैयार भी कर लिया है।
मंत्री को ज्ञापन देते समय सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, कांगे्रस के जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी समेत अनेक लोग उपस्थित थे। नीशु चंद्राकर के साथ युवराज शर्मा, घनश्याम साहू, खूबलाल साहू, पोषण साहू, श्रीराम केले, भगवान ङ्क्षसह सोनवानी, विक्रम तिवारी, बहुर सिंह चक्रधारी, कुबेर चंद्राकर, कैलाश साहू, हनीफ खान, ढालू ध्रुव, पुरूषोत्तम साहू, राजेन्द्र भारद्वाज, पूरण जांगड़़े, सुरेश चंद्राकर, मोहन ध्रुव, तारेन्द्र साहू, मानसिंग साहू, कार्तिकराम, पवन ध्रुव, डॉ. श्रवण साहू, खिलेन्द्र साहू, राजेन्द्र साहू, राजेन्द्र देवांगन, राजेन्द्र चंद्राकर, संदीप ध्रुव, ललित यादव, तोरण ध्रुव, दिनेश राजपूत, कैलाश साहू, राजेश चंद्राकर, टिकेश्वर साहू, यादव, राजेन्द्र कोटवार, लक्ष्मीनारायण साहू, हेमंत सिन्हा, लक्ष्मीकांत साहू, पवन ध्रुव, कुमार साहू, मोहित साहू, ललित पटेल, शिव साहू, किशन साहू, ज्ञानदास हरनारायण साहू, भरत साहू, ओंकार सिन्हा, देवलाल साहू, तिलक साहू, मोहित साहू,ाजेन्द्र साहू, नीलकंठ साहू, मोहन ध्रुव, अनिल सागर, प्रकाश साहू, ठाकुरराम हेमलाल साहू, दिनेश साहू,आशुतोष शर्मा, शंकर साहू, अमर सिन्हा, परमेश्वर गिरी गोस्वामी, महतरू ध्रुव, शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed