बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी में ‘‘लोकवाणी‘‘ का हुआ श्रवण
धमतरी। बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी में छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ.चन्द्रशेखर चौबे के मार्गदर्शन में माननीय मुख्यमंत्री की रेडियों वार्ता ‘‘लोकवाणी को सुना गया। मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रसारित रेडियों वार्ता ‘‘लोकवाणी‘‘ में अतिथि शिक्षकों ,शिक्षा मितान जैसी योजनाओं के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि शिक्षकों की कमी की स्थिति में ऐसे पद बनाकर शिक्षा का कार्य किया जा रहा था, इसमें बहुत सारी समस्याएॅं थी, उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने नियमित भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि महाविद्यालयों में प्राध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए 1500 प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन माननीय उच्च न्यायालय से स्टे हो जाने के कारण भर्ती प्रक्रिया रूकी हुई है। माननीय उच्च न्यायालय में शासन का पक्ष रखने की कार्यवाही की जा रही है। जैसे ही स्टे हटेगा भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर साक्षरता दर पर चिंता जाहिर की एवं प्रदेशवासियों से छत्तीसगढ़ को पूर्ण साक्षर बनाने के लिए सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने रेडियोंवार्ता लोकवाणी में शिक्षा प्रणाली में किये जा रहे बदलाव, शिक्षा कर्मियों के संविलिय ,शिक्षकों की भर्ती ,बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन ,शिक्षा के अधिकार के विस्तार डिजिटल साक्षर आदि की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बताया कि सरकार की प्राथमिकता युवाओं में उद्यमिता विकास और प्रोत्साहन है। युवाओं के साथ-साथ प्रदेश के सामाजिक ,आर्थिक विकास के मोर्चे पर पर बड़े अभियान प्रारंभ किये जायेंगे। युवाओं की प्रतिभा ,लगन एवं मेहनत से सफलता अवश्य मिलेगी।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रेडियोवार्ता लोकवाणी से मुख्यमंत्री के विचार सुनकर मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की सराहना की। बी.एस.सी.गणित भाग तीन के छात्र राहुल शर्मा ने मुख्यमंत्री की रेडियोवार्ता लोकवाणी की दूसरी कड़ी हेतु युवा और शिक्षा विषय चुनने पर खुशी जाहिर किया। रा.से.यो.के स्वंयसेवक प्राची शर्मा एवं तुषार पाण्डेय ने भी मुख्यमंत्री के युवाओं और शिक्षा विषय पर दिये गये विचारों एवं योजनाओं की प्रशंसा की। एन.सी.सी. के कैडेट चिन्मय सेन,मंजू ढीमर,मेघा साहू ने कहा कि प्राध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने से निश्चित ही महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर होगी और शिक्षण कार्य प्रभावित नही होगा। एलएल.बी. के छात्र शैलेष अग्रवाल एवं बी.एस.सी. के छात्र महेन्द्र कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है, ऐसे ही प्रयास आगे और जारी रखने की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.चन्द्रशेखर चौबे, प्रो.पी.सी.चौधरी,प्रो.दुर्गेश प्रसाद,डॉ.प्रेमनाथ भारती ,प्रो.राजेश चौरसिया,प्रो.भूपेन्द्र साहू ,रजिस्ट्रार के.के.ध्रुव ,भूपेन्द्र साहू ,वंदना गोस्वामी,सुनील कुमार ,डुमेश्वर ध्रुव सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएॅं उपस्थित रहे।