*गांव गांव पहुंच कर केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का हलमन ध्रुवा कर रहे सम्मान*
*गांव गांव पहुंच कर केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का हलमन ध्रुवा कर रहे सम्मान*
रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
गोहरापदर – भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार विन्द्रानवागढ़़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आज भाजपा मंडल गोहरापदर के पदमपुर शक्ति केंद्र के ग्राम खरीपथरा में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित की जिसमें देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों का श्रीफल एवं गुलाल लगाकर सम्मान किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हलमन सिंह ध्रुवा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार देश के गरीबों,किसानों,महिलाओं के साथ सभी वर्गों के उत्थान के जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है,जिसका लाभ सीधा हितग्राहियों को मिल रहा है बीते 9 वर्षों से देश भर में गरीबों के उत्थान और देश के विकास के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कार्य कर रही है,आयुष्मान कार्ड के माध्यम से करोड़ों देशवासी अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए पाँच लाख की राशि से इलाज करा पा रहे हैं,कोरोना काल में देश के 80 करोड़ लोगों तक अन्न पहुँचाने, निःशुल्क कोरोना का टीका लगाने का कार्य केंद्र सरकार ने किया है,उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को चूल्हे से छुटकारा दिला कर सम्मान दिया,सरकार की सबसे प्रमुख योजना के तहत करोड़ों नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास दिलाया है,जलजीवन मिशन के तहत करोडों नल कनेक्शन दिए,किसान सम्मान निधि के माध्यम से उन्होंने किसानों को 6 हज़ार रुपया प्रति वर्ष देकर उनका सम्मान बढ़ाया है ऐसे ही नेशनल हाईवे के साथ ही वर्तमान समय में देश भर में हज़ारों किलोमीटर की सड़कों का निर्माण हो रहा है अपने प्रथम पंचवर्षीय कार्यकाल के दौरान उन्होंने शौचालय का निर्माण करवाया और महिलाओं को उनका सम्मान दिलाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,उपाध्यक्ष आनंद यादव,महामंत्री तानसिंह मांझी,पि.व.मोर्चा महामंत्री शिवराज यादव, रघुनाथ यादव,चितेश्वर यादव, गोपीराम यादव,तिहारु यादव,आशाराम यादव, भजनसिंह यादव,दशरथ यादव,टोबीराम यादव,घेनुराम यादव,पदमराम भैंसाल, मोतीराम यादव,रतनोराम यादव,बिपिन भैंसाल, माधवराम यादव,देवोराम यादव,डम्बेस यादव,हेमलाल यादव,गुलाब यादव,पीतम यादव,टिबराज यादव सहित लाभार्थी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।