हिमाचल प्रदेश में फिर तबाही का खतरा, एमपी समेत 7 राज्यों में होगी भारी बारिश; ऑरेंज अलर्ट जारी

Spread the love

नई दिल्ली
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश और बिहार समेत करीब 7 राज्यों में भी मौसम तेजी से करवट लेने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने 7 राज्यों के लिए ने 24 अगस्त तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि देश के पूर्व और पूर्वोत्तर क्षेत्र में बारिश की गतिविधियों में इजाफा हो सकता है।

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। साथ ही 21 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को ही IMD ने बताया था कि कम दबाव के क्षेत्र के चलते अगले 2-3 दिनों में मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हो चुकी है।

कैसा रहेगा मौसम
IMD का पूर्वानुमान है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24 अगस्त, पश्चिम उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त, पूर्वी राजस्थान में 22 अगस्त तक मध्यम से हल्की और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य प्रदेश में 22 और छत्तीसगढ़ में 24 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा में 23 और 24 अगस्त, पश्चिम बंगाल में 24 अगस्त उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावनाएं हैं। जबकि, 24 अगस्त तक बिहार में अति भारी बारिश के आसार हैं। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 24 अगस्त तक और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु में 21 और 22 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है।

हिमाचल में बाढ़ का खतरा
IMD ने चंबा और मंडी जिलों के जल संग्रह क्षेत्र में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी है और 26 अगस्त तक यहां बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटना हो सकती है, अचानक आई बाढ़ से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ सकता है जिससे खड़ी फसलों, फलदायी वृक्षों और पौधों को नुकसान पहुंच सकता है।

पहले भी तबाही मचा चुका है मौसम
इस साल मॉनसून के आगमन के बाद से ही पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तबाही के दौर से गुजर रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि दोनों राज्यों में क्रमश: 338 और 78 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

You may have missed