सड़क पर लेट आत्मघाती कदम उठाने की अल्टीमेटम के बाद, प्रशासनिक अधिकारियों में, हड़कंप,
सड़क पर लेट आत्मघाती कदम उठाने की अल्टीमेटम के बाद, प्रशासनिक अधिकारियों में, हड़कंप,
(जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी में लिया निर्णय)
बालोद,, जिला अंतर्गत,तहसील न्यायालय परिसर गुरुर में अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर मशीन तथा टाइपिंग मशीन रखकर बिना किसी प्रकार अर्जी निवेस या दस्तावेज लेखक का लाइसेंस प्राप्त किए बिना कार्य किया जाता है। इसे लेकर अधिवक्ता जय भारत पुरी ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम 16 जून को शिकायत पत्र दिया था। जिसमें तहसीलदार नितिन ठाकुर द्वारा 18 जून को दोपहर 2 बजे कार्यवाही कर अधिवक्ताओं को आश्वासन देते हुए अनाधिकृत व्यक्तियों पर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया। जिसमें आनेवाले समय में अनाधिकृत व्यक्तियों पर गैर लाइसेंस व्यक्तियों द्वारा कार्य किया जाता है, जिसे लेकर, बैठक आहूत किया गया,
बैठक में तहसीलदार नितिनठाकुर एवं उप पंजीयक रश्मी सोनी
एवं जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया जिसमे
प्रमुख रुप से,—
सेवंत साहू, गुलाब सा हीरो, उमेश जैन, जय भारत पूरी अधिवक्ता, नितेश गजेंद्र, राम गोपाल सिन्हा, ऋषि सिन्हा, हीरालाल बनपेला, भागीरथी सिन्हा, सुरेंद्र तिवारी, खिलेश्वर गजेंद्र, भारत मेश्राम, टूकेश्वर देवागन, कृष्ण कुमार अमरोहित, मुकेश बघेल, रामसाय पटेल एवं अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।