स्कूल के क्षेत्र में बढ़ाये कदम कलेक्टर ने ली बी.ई.ओ. एवं बी.आर.सी. की बैठक…
बेमेतरा जिला शिक्षा टीम ने स्मार्ट स्कूल के क्षेत्र में बढ़ाये कदम
कलेक्टर ने ली बी.ई.ओ. एवं बी.आर.सी. की बैठकबेमेतरा 20 जून 2018:- कलेक्टर महादेव कावरे ने शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा के सभागृह में गत दिवस जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं ब्लाॅक स्त्रोत समन्वयकों की बैठक लेकर शिक्षा के प्रति और विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा एक अत्यन्त गंभीर विषय है और उसे वे सही ढंग से निभाये। शिक्षा प्रवेश सत्र को पर्व के रूप में मनाये और विद्यार्थियों के प्रति अपनी भूमिका निभाने हेतु निर्देश दिये। 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी अपनी भूमिका उल्लेखित करें। बच्चों की उपस्थित को भी सुनिश्चित करने हेतु अवश्य प्रयास करें साथ ही साथ पालकांे के साथ शिक्षकों की मीटिंग या पालक-शिक्षक मिटिंग माह के 01 और 16 तारीख को अवश्य करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। जिले के आठ स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। अंगे्रजी माध्यम के जो भी शिक्षक है उन्हे अंग्रेजी माध्यम के सीबीएसई स्कूल में पढ़ाये जाने का अवसर भी प्राप्त हो सकेगा। गणवेश का डिस्ट्रीब्यूसन भी सुनिश्चित हो, किसी भी जगह डम्प होने की स्थिति सामने नही आनी चाहिए। वृक्षारोपण को नैतिक जिम्मेदारी के तौर पर लेने को भी कहा। जिले में ड्राप आउट छात्रों की संख्या लगभग एक हजार है जिन्हंे पुनः प्रवेश दिलाने का भरसक प्रयास किया जाना चाहिए। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सम्पूर्ण विकसित पद्धतियों को अपनाते हुए शिक्षा व्यवस्था जिले में सुनिश्चित करने हेतु विदों के विचार सामने आए। जिला शिक्षा अधिकारी ए के भार्गव ने कहा कि शिक्षाकर्मियों के संविलियन के पश्चात् नए सिरे से शिक्षा को स्थापित करने की बात कही और सीएसी की महत्ता का उद्गार करते हुए कहा उक्त प्रयास उनके प्रयास से ही संभव है।
अगस्त 30 तक शत-प्रतिशत स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध होने का लक्ष्य रखा गया है। चारों ब्लाक जिसमें बेमेतरा, साजा, बेरला व नवागढ़ से आये बीआरसी ने शिक्षा में गुणवत्ता विकास को लेकर अपनी अपनी बात कही। इस अवसर पर एडीईओ एस के काठले, सांख्यकीय अधिकारी सुनील तिवारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन से कमोद ठाकुर, एपीसी कमल शर्मा के अलावा 70 सीएसी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. भार्गव ने कार्यक्रम के निष्कर्ष स्वरुप बताया कि जो समाज में हमारी नाकामयाबी सामने आयेगी जब कोई बच्चा शैक्षणिक सफलता से वंचित रह जाए। जरुरत है तो हमें सफल और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य योजना बना के कार्य करने की। नकारात्मक चीजों से स्वयं को दूर रखना साथ ही साथ बच्चों तथा समाज से अन्य लोगों को भी नकारात्मकता से दूर रखना होगा। समाज राष्ट्र एक सर्वोत्तम ऊंचाई में चढ़ता है तो असत्य का सहारा लेने से उतरता भी है अथवा इनसे बचते हुए सार्थक कदम उठाये जाने चाहिए। शिक्षा, एकता संस्कार का भाव प्रत्येक बच्चों को जरूर दे। भार्गव ने जिलाधीश के आगमन और उपस्थिति को प्रेरणादायक निरूपित करते हुए उन्हे विशेष धन्यवाद प्रेषित किया। कलेक्टर के समक्ष संकल्प दोहराते हुए कहा कि जिले में पूर्ण रूप से डिजिटल अथवा स्मार्ट बना देंगें।आशीष कंठले की रिपोर्ट….