मतदाता सूची का द्वितीय विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 31 जुलाई से…
मतदाता सूची का द्वितीय विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 31 जुलाई से
बेमेतरा 20 जून 2018:- फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 31 जुलाई 2018 से प्रारंभ होगा। इस दौरान छूटे हुए मतदाता अपने मतदान केन्द्र में नियुक्त अभिहित अधिकारी के पास फार्म 6 भरकर जमा कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है। मतदाता सूची मे ंनाम जोड़ने, कटाने एवं संशोधन के लिए 21 अगस्त 2018 तक निर्धारित फार्म जमा किया जा सकता है।
उक्त जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने कल शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों को देते हुए बताया कि प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 20 सितम्बर तक किया जाकर 27 सितम्बर 2018 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कराने तथा मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये है। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में कुल 720 मतदान केन्द्र है, जिसमें वर्तमान स्थिति में कुल 290589 पुरूष एवं 281240 महिला मिलाकर 571829 मतदाता है। मतदाता एनवीएसपी में आॅनलाईन भी पंजीकरण, संशोधन एवं निरसन फार्म भर सकता है तथा वेबसाईट से आवश्यक फार्म डाउनलोड भी किया जा सकता है। मतदाता का नाम एक से अधिक मतदान केन्द्रों में होना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के अनुसार दंडनीय है अतः मतदाताओं का अपना नाम केवल एक स्थान में जहां वे निवास करते है वहीं दर्ज कराना चाहिए।
आशीष कंठले की रिपोर्ट…