*एक राष्ट्र एक चुनाव पर रायपुर पश्चिम में राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया* *राष्ट्रीय विचार मंच ने किया एक राष्ट्र एक चुनाव पर विचार संगोष्ठी का आयोजन*

0
Spread the love

*एक राष्ट्र एक चुनाव पर रायपुर पश्चिम में राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया*

*राष्ट्रीय विचार मंच ने किया एक राष्ट्र एक चुनाव पर विचार संगोष्ठी का आयोजन*

 

 

राष्ट्रीय विचार मंच ने आज रायपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत ” एक राष्ट्र एक चुनाव ” के संदर्भ में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में विधि और संविधान के विशेषज्ञों के अलावा मुख्य वक्ता के रूप में राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय , रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत , रायपुर नगर निगम महापौर मीनल चौबे राष्ट्रीय विचार मंच के संयोजक और भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर सहित रायपुर के अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही सांसद पाण्डेय सहित मनचासीन सभी अतिथियों ने एक राष्ट्र एक चुनाव पर अपने विचार उपस्थित जनमानस के समक्ष अपने उद्बोधन के माध्यम से रखे उद्बोधन की शुरुआत होने के पूर्व सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन और उसके पश्चात वंदे मातरम गान संपन्न हुआ ।

*एक राष्ट्र एक चुनाव जनता के हित में समय और व्यय दोनों की होगी बचत :- राजेश मूणत*
रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने एक राष्ट्र एक चुनाव के संदर्भ में आयोजित विचार संगोष्ठी में उपस्थित प्रबुद्ध जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र में एक चुनाव हो इसकी कल्पना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में एक देश एक चुनाव करवाने का प्रयास कर रहे हैं , एक राष्ट्र एक चुनाव क्यों आवश्यक है इससे देश और देश की जनता को क्या लाभ हानि होगी को लेकर राष्ट्रीय विचार मंच जनता के बीच जा रहा है जिससे चुनाव के प्रति जन मन में रहने वाली त्रुटियों और भावों को दूर कर उसका निदान कर एक राष्ट्र एक चुनाव जो देश हित में लाभकारी है को लागू करने अपना समर्थन देना है ।
हर वर्ष किसी न किसी प्रकार के चुनाव जनता के बीच होते रहते हैं जिसको लेकर विभिन्न शासकीय कर्मचारियों को जिम्मेदारियों के लिए लगाना विभिन्न तैयारियां करना साथ ही समय और धन व्यय करना यह राष्ट्र विकास में बाधक होता है और इसलिए इसे राष्ट्र विचार बनाना आवश्यक है मै छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभारी हूं कि निकाय चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक राष्ट्र एक चुनाव के हव्य में पहली आहुति देने का कार्य किया और नगर पालिका और पंचायत चुनाव एक साथ करवा कर अपनी आहुति दी ।

*एक राष्ट्र एक चुनाव भारत के चुनाव सुधार में क्रांतिकारी कदम साबित होगा :-संतोष पाण्डेय*
राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय आज आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर चर्चा करने हम सभी उपस्थित है जिसकी मुख्य भूमिका पूर्णतः आप सभी को स्पष्ट है इसके लाभ सीधी तौर भारत के आम जनमानस , चुनाव आयोग , भारत सरकार और सरकारी खजाने को होगा ।
उन्होंने पहलगाम में हुई आतंकी घटना का भी जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत के जन गण का मन आहत है पहलगाम की घटना में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को अपने प्राणों का बलिदान देना पड़ा मै उन सभी को आप सभी के माध्यम से नमन करता हूं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।
उन्होंने बंकिम चंद्र चटोपाध्याय की पंक्तियों के साथ भारत माता की आंतरिक शक्तियों को परिभाषित किया वन्देमातरम की पंक्तियों के माध्यम से उन्होंने बताया भारत भूमि की वंदना और उसके प्रति अपना समर्पण किस प्रकार है और हम सभी भारतीय 240 करोड़ भुजाओं के साथ इस देश की इंच इंच भूमि और प्रत्येक नर की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हम सभी एक होकर एक स्वर में आतंकवाद के खात्मे के लिए तैयार हैं।
उन्होंने आगे कहा अब समय है कि हमे चुनाव में सुधार की आवश्यकता है , उन्होंने कहा देश के सभी सुधारों के लिए काम करने का साहसिक निर्णय लेने की क्षमता यदि किसी ने दिखाई तो वह हमारी सरकार ने दिखाई भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिखाया ।
हर सार्वजनिक और सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न सुधारों का कार्य नरेंद्र मोदी ने किया शिक्षा नीति में सुधार किया , स्वास्थ्य में सुधार , देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा में सुधार , तीन तलाक , 500 वर्ष पुराने मुद्दे को सर्व सहमति से दूर हमने किया ,
तो हम अब एक राष्ट्र एक चुनाव कराने में निश्चित ही हम सफल होंगे और हमारे देश के संसाधनों का कैफियत से उपयोग कर राष्ट्र के हित में धन और समय की बचत करना और साथ ही व्यवस्थाओं में समय बचाकर उसका उपयोग राष्ट्र निर्माण और विकास योजनाओं के लिए किया जाएगा जिससे भारत उत्तरोत्तर प्रगति कर अपने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा ।

उन्होंने कहा कि हमारे राजनैतिक जीवन की शुरुवात के समय से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों के साथ हम चले जिसमें
हम उनके नारे को दोहराते आते हैं उन्होंने कहा था एक देश में दो विधान , दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा ठीक उसी तरह अब चुनाव भी एक होगा जिससे राष्ट्र को अनेकानेक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ होंगे ।
*एक देश एक चुनाव राष्ट्र हित का विचार हर भारतीय को जागरूकता के साथ चर्चा आवश्यक :- अधिवक्ता भूपेंद्र*
विधि और संविधान संबंधी विशेषज्ञ भूपेंद्र करवंडे अधिवक्ता ने आयोजित विचार संगोष्ठी में अपने विस्तृत विचार रखे उन्होंने कहा एक राष्ट्र एक चुनाव की संकल्पना कैसे गढ़ी जाएगी इस पर हम सभी चर्चा करेंगे जिसके अंतर्गत हम इसके सभी प्रमुख लाभ , हानियों , त्रुटियों और समस्याओं पर विस्तृत विचार रखने मै आपके समक्ष हूं , किसी भी चुनाव में जिस तरह निर्वाचन आयोग की भूमिका होती है उसी तरह एक राष्ट्र एक चुनाव में सबसे बड़ी भूमिका राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग की होगी ।
यह इतना आसान कार्य नहीं की चर्चा से ही यह संभव हो जाए उसके लिए हमें बहुत सारे संशोधन और व्यवस्थाओं को लागू कर एक राष्ट्र एक चुनाव की परिकल्पना पर कार्य करना होगा ।
हमें उसके लिए अनुच्छेद 82 और 83 में सुधार करने की आवश्यकता है , और साथ ही जनप्रतिनिधि विधेयक में सुधार की आवश्यकता भी है ।
अनुच्छेद 82 में कुल 6 सह अनुच्छेद में परिवर्तन करना होगा साथ ही अनुच्छेद 83 में संशोधन और सीधी भाषा में कहा जाए तो लोकसभा चुनावों के साथ साथ ही सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव साथ ही किया जाएगा चाहे फिर किसी राज्य में सरकार का समय साल दो साल या तीन साल ही क्यों ना बचा हो लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे जिससे हम एक राष्ट्र एक चुनाव का क्रम बना कर उसे सुचारू रूप से करवाने में सक्षम हो सकेंगे , उसके साथ ही पूरे देश के चुनाव में एक मतदाता सूची का उपयोग होगा ना कि विधानसभा और लोकसभा की मतदाता सूची अलग अलग होगी ।
आर्थिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो एक चुनाव में लगभग 4500 करोड़ रुपए का खर्च आता है और विधानसभाओं के चुनाव में भी भारी भरकम खर्च आता है यदि एक राष्ट्र एक चुनाव होता है तो राज्यों के चुनाव में होने वाले अतिरिक्त खर्च को नियंत्रित कर उसके माध्यम से होने वाले व्यय और समय की बरबादी से बचकर उस व्यय की बचत को अन्य विकास कार्यों में उपयोग किया जा सकेगा , ऐसे कई देश हैं जहां एक राष्ट्र एक चुनाव होते हैं मसलन साउथ अफ्रीका
स्वीडन , बेल्जियम , जर्मनी , फिलीपींस इंडोनेशिया सहित अन्य कई राष्ट्रों में एक साथ चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होती है लेकिन भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यह पूरे विश्व में एक नया उदाहरण प्रस्तुत करेगा ।
*एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर हम प्रतिबद्ध जन विचार लेने जाएंगे जनता के बीच :- मीनल चौबे*
रायपुर नगर निगम महापौर मीनल चौबे ने विचार संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सभी भाजपा के जनप्रतिनिधि एक राष्ट्र एक चुनाव करवाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं यहां उपस्थित सभी विशेषज्ञों ने इस पर आने विस्तृत विचार आप सभी के सामने रखें हैं हमने
सामान्य सभा में यह विषय रखा था जिससे सभी प्रकार के विचार खुल के आ सके और हम उसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित कर एक राष्ट्र एक चुनाव पर सुझाव और त्रुटियों को दूर कर सभी की सहभागिता और सहयोग से एक राष्ट्र एक चुनाव के मसौदे को लागू किया जा सके ।
उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर सत्यम दुआ प्रफुल्ल विश्वकर्मा ओमकार बेस्ट गोवर्धन खंडेलवाल आशु चंद्रवंशी गोपी साहू कमल भंसाली अभय भंसाली अशोक पांडे प्रीतम ठाकुर सुरेंद्र प्रभात दुबे आशीष अग्रवाल अंबर अग्रवाल अर्जुन यादव भोलाराम साहू सोहन साहू राजेश देवांगन ग्रामीण कुर्रे विशेष शाह विनय जैन गुड्डा तिवारी चैतन्य टावरी एवं रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed