उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के फर्जी बाघ के खिलाफ सायकल यात्रा | समाजसेवी अन्ना हजारे के साथी पूनम चंद साहू निकालेंगे फर्जी बाघ के खिलाफ सायकल यात्रा | अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को उदंती से दिल्ली तक निकाली जायेगी सायकल यात्रा |

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के फर्जी बाघ के खिलाफ सायकल यात्रा | समाजसेवी अन्ना हजारे के साथी पूनम चंद साहू निकालेंगे फर्जी बाघ के खिलाफ सायकल यात्रा | अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को उदंती से दिल्ली तक निकाली जायेगी सायकल यात्रा |
रायपुर | उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के फर्जी बाघ के खिलाफ सायकल यात्रा का आयोजन किया गया है | प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे के साथी पूनम चंद साहू फर्जी बाघ के खिलाफ सायकल यात्रा निकालेंगे | अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई से सायकल यात्रा का आयोजित किया गया है | उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उदंती से दिल्ली तक सायकल यात्रा निकाली जायेगी | समाजसेवी अन्ना हजारे के साथी पूनम चंद साहू ने बताया की उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में बाघ नहीं है , वन विभाग बाघ का फर्जी मल, फर्जी फोटो, फर्जी पंजा बना कर बाघ का फर्जी सबूत बनाता है | टाईगर रिजर्व के नाम पर वन विभाग वहा निवास करने वाले आदिवासियों पर भारी अत्याचार कर रहा है | आदिवासियों को खेत, जमीन, घर, देव स्थल छोड़ कर जाने के लिए वन विभाग भारी दबाव डाल रहा है | वहा से हटने के लिए वन विभाग आदिवासियों को भारी प्रताडीत कर रहा है और लाखो रुपया देने का झूठा लालच दिया जा रहा है | परन्तु आदिवासी ग्रामीण वहा से हटने के लिए तैयार नहीं है क्योकि वहा के आदिवासी दादा – पुरखा जमाने से उक्त जंगल क्षेत्रो में निवास करते आ रहे है |
समाजसेवी अन्ना हजारे के साथी पूनम चंद साहू ने बताया की उन आदिवासियों की पुश्तैनी जमीन – खेती वहा पर है , उनकी संस्कृति और देव स्थल वहा पर है , उनकी परम्परा और पुरानी यादे वहा पर है | इन सभी को छोड़ कर आदिवासी वहा से चले जायेंगे तो फिर आदिवासियों की पूरी संस्कृति ही समाप्त हो जायेगी | इसलिए अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए आदिवासी वहा से हटना नहीं चाहते है | परन्तु वन विभाग आदिवासियों को हटाने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रहा है | पहले तो वन विभाग ने आदिवासियो को वहा से हटने के लिए लाखो रुपया का लालच दिया जब आदिवादी वहा से हटने से इनकार कर दिया तो वन विभाग जोर जबरदस्ती करना शुरू कर दिया है और आदिवासियों को वहा से हटाने के लिए कई प्रकार के छल कपट करने पर उतारू हो गया है | इस्ल्लिये उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के फर्जी बाघ के खिलाफ सायकल यात्रा का आयोजन किया गया है |