जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू चौपाल में जनता की समस्याओं से सीधे रुबरु हुई…

0
Spread the love

*जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू चौपाल में जनता की समस्याओं से सीधे रुबरु हुई*

*मुख्य बिंदु*

(1)      *सोरला बाईपास का मुआवजा आज तक ग्रामीणों को नहीं बंटा है ।*

(2)      *निराश्रित पंेशन की राशि का भुगतान आज तक नहीं हुआ है ।*

(3)      *फसल बीमा की राशि आज तक नहीं बंटा है*

(4)     *शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान नहीं हुआ हैं*

(5)        *रोजगार सहायक व ग्राम पंचायत सचिव का पद रिक्त है*

*बेमेतरा 02 जून 2018:- *ग्राम कुसमी में दो दिन पूर्व 31मई को जिला पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ने ग्राम कुसमी में चौपाल लगाकर जनता की मूलभूत समस्याओं से सीधे रुबरु हुई,* ग्रामीणों ने अवगत कराया कि अभी तक निराश्रित पेंशन नहीं मिल रहा है तथा फसल बीमा की राशि भी अप्राप्त है, तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत् सैकडों ग्रामीणांे को शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान नहीं किया गया है ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में यह भी बताया हैं कि ग्राम में कोई अधिकारी नहीं आता है, राशि मांगे जाने पर बजट नहीं है कहकर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने चैपाल में यह भी बताया कि कुसमी ग्राम में रोजगार सहायक नहीं होने के कारण मनरेगा के कार्य नहीं हो रहें है। कार्य पूरी तरह से ढप्प पडा हुआ है। ग्राम पंचायत कुसमी में स्थाई सचिव तक की नियुक्ति नहीं है। जिसके कारण ग्रामीणों के कार्य जिला मुख्यालय तक नही पहुॅंच पा रहें हैं। तथा ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण, गली कांक्रीटीकरण नहीं होने से गांव में कीचड़ की समस्याएं होने का बताया तथा पी.एम. आवास नहीं मिलने,राशनकार्ड नही बनने, तथा बुधिया तालाब में बोर पम्प नहीं होने को बताया।

  1.             इसी प्रकार ग्राम के वयोवृद्ध श्री कांशीराम साहू ने दस्तावेज दिखाकर बताया कि हैं लिमाही चैक से सोरला तक बनाये गये नवीन बाईपास में जिन ग्रामीणों की जमीन जिन्हें सरकार द्धारा सडक निर्माण हेतु अधिग्रहित किया गया है। उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिला हैं तथा खेतों में मुरूम मटेरियल दब जाने से कृषि के लिए समस्या हो रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कुसमी में विधुत मंडल का सब स्टेशन नहीं होने के कारण बिजली बंद होने पर प्रारंभ होने के लिए तीन संे चार दिन लग जाते है, जिससे ग्रामीण जनता को भारी कठनाई का सामना करना पडता है।

             इस अवसर पर डाॅ. सुधेराम साहू, यशवंत मण्डल साहू, रमाकांत साहू, सीताराम साहू, बैशाखूराम साहू, उमा शंकर, कांसीराम साहू, लीलाराम साहू, पारस, बिसराम कुर्रे, सुखदेव डेहरे,रामजी यादव, देवाली साहू, मेहत्तर देवांगन, पुरूषोत्तम ठेठवार, रामजी यादव, देवाली साहू, माधव प्रसाद, परेटन लहरे, देवेन्द्र साहू, धनसाय साहू, शंकर साहू, सेवकराम देवांगन, झगरू देवांगन, नंदाल साहू, मुनना लोहार, केवल साहू, सतीश साहू, त्रिलोक, गुलजारी,मनहरण विश्वकर्मा, खिलेश सोनी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थें।

*इन लोगों को नहीं मिली है शौचालय निर्माण की राशि* रूखमणी/भूलउ, बिमला/डोमार, अगसिया बाई/विष्णु, ठगिया/पारस नाथ, खेलूराम साहू/संतुसाहू, सरोज बाई वैष्णव/नाथुदास, सावित्री बाई वैष्णव/भूपेन्द्र दास, मंजू साहू/गौकरण साहू, कचरा/द्वारिका प्रसाद निर्मलकर, कौशिल्या/दीनदयाल, बिम्ला/मोतीलाल, मंकीन बाई/नंदकुमार, रेवती/रामकैलाश, प्रमिला साहू/रामेश्वर साहू, कांति/बुधारू साहू, सोहद्रा/अरूण साहू, फुलकंुवर/संतोष साहू, कुमारी/चिन्टू, गणेशिया/परशु देवांगन, चम्पा बाई/अर्जुनलाल साहू, अमरित बाई/माखन साहू, सतरूपा/सुधेराम, दिलेश्वरी/लीलाधर, हेमलता/उमाकांत, गंगाबाई/घासी साहू, हिरवंतीन/चन्द्रशेखर साहू, पिटलूसाहू, मनभा सुकालू, कुमारी बाई सहित अन्य हितग्राही ग्रामीण लोग शामिल है।

*इसी प्रकार इन लोगों को नहीं मिल रहा है निराश्रित पेंशन* में सरोज बाई वैष्णव/नाथूदास वैष्णव, मंगतीन बाई/नंदकुमार, सुशीला/नारायण रावट को एक साल से नही मिल रही है पेंशन तथा पलटराम साहू, उर्मी बाई साहू, जोगीराम, नेनदास कोशले, बिसराम/राधाधीन, सुखदेव/विष्णु, नंदलाल साहू, प्रहलाद साहू, उदय राम सहित ग्राम कुसमी के अन्य पात्र लोगो शामिल है।

*तथा फसल बीमा की राशि* नहीं मिलने वाले ग्रामवासी में पिटलू साहू, फिरंता निर्मलकर, उत्तम साहू, मनहरण/सुकालू, सामरतन साहू, राधेश्याम साहू, अरूण साहू, सुधेराम साहू शामिल है।

आशीष कंठले की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed