सेवानिर्वित्त शासकीय सेवको की पेंशन मंजूरी अब ऑनलाइन…

0
Spread the love

सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों की पेंषन मंजूरी अब आनलाईन
आनलाईन पेंषन मैनेजमेंट सिस्टम आभार आपकी सेवाओं का लागू
छत्तीसगढ़ बनेगा देष का पहला राज्य

बेमेतरा 27 मई 2018:- प्रदेश के सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों को अब पेंशन प्रकरण की स्वीकृति के लिए भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। सेवानिवृत्त होने वाली अधिकारी/कर्मचारियों की पेंशन व पुनरीक्षित पेंशन प्रकरण की स्वीकृति एवं भुगतान आनलाईन पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम “आभार आपकी सेवाओं का” के माध्यम से किया जायेगा। पेंशन प्रक्रिया में देरी व विभिन्न स्तरों पर होने वाली कागजी कार्यवाही को खत्म करने के लिए राज्य सरकार आगामी 31 मई से यह व्यवस्था लागू करने जा रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश यह व्यवस्था लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा।

जिला कोषालय अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि वर्तमान व्यवस्था के अंतर्गत पेंशन स्वीकृति के लिए कार्यालय प्रमुख द्वारा निर्धारित प्रपत्र में पेंशन स्वीकृति का प्रस्ताव संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा व पेंशन को भेजा जाता है। संयुक्त संचालक द्वारा सही पाए जाने पर पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ.), उपदान भुगतान आदेश (सी.पी.ओ.) जारी किया जाता है। फिर कोषालय अधिकारी पेंशनर के सत्यापन के बाद प्रथम भुगतान करते हुए आगामी भुगतान के लिए पेंशनर के आवेदित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को पेंशनर प्रकरण स्थानांतरित करता है। इस प्रक्रिया में कम से कम डेढ़ से दो महिने का समय लगता था। आवेदन में कमियां होने पर और भी अधिक समय लग जाता था। इसमें होने वाले विलंब व कागजी कार्यवाही को समाप्त करने के लिए सरकार ने आनलाॅईन पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है। नये सिस्टम में सात माॅड्यूल होंगे, जो एकीकृत रूप से कार्य करेंगे। सभी माॅड्यूल के लिए समय-सीमा तय कर दी गई है। पेंशन भुगतान की यह व्यवस्था कंडिका – एक में उल्लेखित पंेशन नियमों के अलावा किसी अन्य निर्देशों-विधियों के अंतर्गत स्वीकृत पेंशन के लिए लागू नहीं होगी। नये सिस्टम को लागू करने व इसके संचालन के लिए संचालक कोष लेखा व पेंशन को अधिकृत किया गया है। पेंशन बनाने का कार्य दो वर्ष पहले से शुरू किया जायेगा। ई.पी.पी.ओ., जी.पी.ओ. व सी.पी.ओ. जारी होने के सात दिन के भीतर जरूरी दस्तावेजों को कोषालय अधिकारी को आनलाईन भेजा जाएगा।

आशीष कंठले की रिपोर्ट….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed