*सौ करोड़ की अवैध प्लाटिंग को रोकने में नाकाम जोन क्रमांक 10 कमिश्नर जल संसाधन की जमीन को काटकर कर रहे है प्लाटिंग,अवैध प्लाटिंग के किंग , नेता बिहारी गैंग के साथ शैलेन्द्र साहू का भी नाम आया सामने … कमल विहार से लगे दुर्गा विहार डुंडा का मामला*
*सौ करोड़ की अवैध प्लाटिंग को रोकने में नाकाम जोन क्रमांक 10 कमिश्नर जल संसाधन की जमीन को काटकर कर रहे है प्लाटिंग,अवैध प्लाटिंग के किंग , नेता बिहारी गैंग के साथ शैलेन्द्र साहू का भी नाम आया सामने … कमल विहार से लगे दुर्गा विहार डुंडा का मामला*
क्या है पूरा मामला पढ़िए पूरी खबर…
रायपुर – राजधानी रायपुर के कमल विहार से लगे दुर्गा विहार आये दिन विवादों में रहता है। कभी रोड ,नाली रास्ता के लिए कॉलोनी वासी धरना प्रदर्शन करते है तो कभी अवैध प्लाटिंग को लेकर
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने साफ कहा है कि अवैध प्लाटिंग करने वाले अब बख्से नही जाएंगे
ग्रामीण विधायक को बहुत बार खबर दिया गया है कि दुर्गा विहार कॉलोनी डुंडा में ज़बरदस्त तरीके से अवैध प्लाटिंग का खेल चल रहा है। अवैध प्लाटिंग करने वाले झूठ बोलकर सस्ते दामों का लालच देकर रास्ता 40 फिट का मिलेगा सभी जमीन हमारी है इसमें कोई भी जमीन शासकीय नही है। ऐसा बताकर भोले भाले लोगो को लगातार ठग रहे है। पूरी दुर्गा विहार कॉलोनी अवैध रूप से बना है अभी भी लगातार जल संसाधन की जमीन को काटकर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है अभी तक खबर है कि 40 करोड़ का सौदा कर लिया गया है
ग्रामीण विधायक ने निर्देशित भी कर दिया था कि अवैध प्लाटिंग को तत्काल रुकवाया जाय लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ ज़ोन क्रमांक 10 के कमिश्नर को अवैध प्लाटिंग करने वालो से क्या लगाव है समझ से परे है दुर्गा विहार में पक्की रोड के लिए लड़ रहे लोगो ने ज़ोन कमिश्नर को अवगत कराया सर्वे में बजट आने पर रोड का निर्माण कर दिया जाएगा लेकिन बनवाया नही पर वायदा खिलाफी का आरोप जरूर लगे उन पर
और साथ ही ज़ोन क्रमांक 10 के एसी योगेश यदु को बहुत बार बोला गया लेकिन उनके द्वारा दीपावली के पहले करेंगे बाद में करेंगे कहकर आज तक कोई कार्यवाही नही हुवा कार्यवाही नही होने से
इधर अवैध प्लाटिंग करने वालो के हौसले सातवे आसमान में है।
बिहारी गैंग गुप्ता और विकास के साथ जमीन किंग शैलेन्द्र साहू दादागिरी करने में पीछे नही हटते और आजकल रायपुर राजधानी सहित सभी इलाको में लगातार मारपीट , हत्या तो आम बात हो गयी है। ऐसे में इन पर लगाम लगाना भी बहुत ही जरूरी है।
अब देखने वाली बात यह है शासन, प्रशासन ग्रामीण विधायक और
ज़ोन क्रमांक 10 कमिश्नर अब भी इस पर क्या कार्यवाही करते है। या फिर अवैध प्लाटिंग करने वालो के साथ देने का इरादा बना लिए है यह सोचने का विषय है।