*परिवर्तन एक शाश्वत सत्य है, लेकिन परिवर्तन कब करें, यही निर्णय ही महत्वपूर्ण है- *डॉ रवि श्रीवास*
*परिवर्तन एक शाश्वत सत्य है, लेकिन परिवर्तन कब करें, यही निर्णय ही महत्वपूर्ण है- *डॉ रवि श्रीवास*
अगर परिवर्तन करने की क्षमता है, चाहत है, और उस परिवर्तन से देश, समाज और वर्तमान स्थिति का भला हो रहा है, *लोगों का भविष्य सुधरने जा रहा है, तो जरूर परिवर्तन करें।*
रायपुर दक्षिण के उपचुनाव बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण है, *क्योंकि इस चुनाव से बहुत से कार्यकर्ताओं का, नेताओं का भाग्य और भविष्य बदल सकता है।*
*कल चुनाव है ,कल निश्चय करना है।*
कल का निर्णय, कल का निश्चय आपके भविष्य तय करने जा रहा है।
*
*कल यदि उंगली में कंपन हो तो घबराना नहीं है।बल्कि दृढ़निश्चयी बनना है, अपने अंदर दृदशक्ति पैदा करना है।*
*सिर्फ चुनाव चिन्ह ही तो है,
जो बदल जाता है ।*
*ये सोचना है, कि कल दीपक छाप था, आज कमल छाप है, तो कल और सिर्फ कल ,एक दिन के लिए हांडी छाप हो जायेगा।*
ये *हांडी छाप* ही ,कई लोगों के भाग्य को तय करने वाला है।
यही हांडी छाप कई लोगों के भविष्य को अपने अंदर समाहित करने वाला है।
*कल आपका निर्णय ही अंतिम होगा।*