*भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भागीरथी माझी के पहल से खराब ट्रांसफार्मर को बदला,अब ग्राम पंचायत लाटापारा के आश्रित ग्राम कांडपारा में नहीं होगी बिजली की समस्या*
*भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भागीरथी माझी के पहल से खराब ट्रांसफार्मर को बदला,अब ग्राम पंचायत लाटापारा के आश्रित ग्राम कांडपारा में नहीं होगी बिजली की समस्या*
✍️रिपोर्ट :-नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
देवभोग- तहसील मुख्यालय देवभोग से लगभग 5 किमी दूर ग्राम पंचायत लाटापारा के आश्रित ग्राम कांडपारा में बीते कई दिनों से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा भागीरथी माझी को देने के बाद जैसे ही मांझी जी का विद्युत विभाग से संपर्क हुआ ऐसे ही विद्युत विभाग हरकत में आई और ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है,जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। ग्रामीणों को अब पेयजल सहित विद्युत समस्याओं से निजात मिलेगी
बिजली नहीं होने के कारण व मोटर नहीं चल पाने से पेयजल के लिये हाहाकार मच गया था। ग्रामीण ट्रांसफार्मर खराब के चलते रात में कीड़े मकोड़े सर्प बिच्छू से डरे सहमे रात व्यतीत कर रहे थे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भागीरथी माझी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए चर्चा की ओर लाटापारा के आश्रित ग्राम कांडपारा में कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब,पेयजल व विद्युत समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीण’ शीर्षक के साथ प्रमुखता से बिजली विभाग से बात कर नया ट्रांसफार्मर लगाया। नया ट्रांसफार्मर लगाये जाने के बाद ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भागीरथी माझी जी का आभार माना है।