“मदरसों में पड़ने वाले विद्यार्थी होनहार बने” :- राजीव अग्रवाल

0
Spread the love

“मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थी होनहार बनें”- राजीव अग्रवाल
तीन दिवसीय मदरसा गुणवत्तापरक शिक्षा कार्यशाला प्रारंभ
रायपुर 04 मई। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित रायपुर संभाग स्तरीय तीन दिवसीय कार्यशाला का आज यहाँ उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में श्री राजीव अग्रवाल जिलाध्यक्ष भा.ज.पा मुख्य अतिथि के रूप में तथा श्री छगन मुंदड़ा अध्यक्ष सी.एस.आई.डी.सी. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता श्री मिर्जा एजाज़ बेग राज्यमंत्री दर्जा अध्यक्ष छ.ग.मदरसा बोर्ड ने की। इस अवसर पर श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जिला महामंत्री भा.ज.पा., श्रीमती शालिनी बांद्रे पार्षद, छ.ग.मदरसा बोर्ड के सदस्य द्वय श्री साजिद पठान एवं श्री गुलाम कादर खान, मौलाना अब्दुल रज़्ज़ाक, डॉ. इम्तियाज़ अहमद अंसारी सचिव छ.ग. मदरसा बोर्ड एवं श्री पी. पी. द्विवेदी सहायक संचालक छ.ग. मदरसा बोर्ड विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित रायपुर संभाग के मदरसों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजीव अग्रवाल ने कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थी होनहार बनें। छत्तीसगढ़ से भी कोई डॉ. अब्दुल कलाम निकले। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता चाहता है कि उनके बच्चे अच्छी तालीम हासिल करें। श्री अग्रवाल ने मुसलमानों के शैक्षणिक पिछड़ेपन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की बहुत सी योजनाएं हैं उनका लाभ लेकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री छगन मुंदड़ा अध्यक्ष सी.एस.आई.डी.सी. ने कहा कि मदरसों की शिक्षा में गुणवत्ता बहुत ज़रूरी है। शिक्षा केवल नौकरी के लिए नहीं बल्कि देश और समाज की सेवा के लिए भी हो। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज शिक्षा के क्षेत्र में जितना जागरूक होना चाहिए था नहीं हो पाया। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने वालों को कोई रोक नहीं सकता।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्री मिर्जा एजाज़ बेग राज्यमंत्री दर्जा अध्यक्ष छ.ग. मदरसा बोर्ड ने कार्यशाला के उद्देश्यों को बयान करते हुए कहा कि मदरसों में गुणवत्तापरक शिक्षा दिये जाने हेतु यह कार्यशाला आयोजित की गई है। इसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा शिक्षण की नवीन तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग एवं बस्तर संभाग में भी कार्यशाला का आयोजन किया गया था जो मदरसा शिक्षकों के लिए लाभप्रद रहा। श्री बेग ने समाज के लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी हासिल करें। प्रतियोगिता के इस दौर में शासन की सुविधाओं का लाभ लें। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ. रमन सिंह जी ने मदरसों के लिए फर्नीचर एवं निःशुल्क गणवेश देने की घोषणा की है। श्री बेग ने कहा कि सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मदरसों की चिंता की थी। मदरसों का आधुनिकीकरण अटल जी की ही देने है।आभार प्रदर्शन डॉ. इम्तियाज़ अहमद अंसारी तथा कार्यक्रम का संचालन सुख़नवर हुसैन ने किया। प्रारंभ में श्रीमती अख्तर ख़ान, डॉ. श्रीमती सबा परवीन, श्रीमती अफरोज बेगम, श्रीमती फरजाना, सुश्री हफीजा, श्री सतीश शर्मा, मौलाना अमीर बेग,श्री एन. ए. रजा, श्री अशरफ अहमद, श्री अकरम बेग, श्री शाहनवाज, श्री प्रदीप बघेल, शेख सलमान, श्री शेख मोईनुद्दीन, सहित विभिन्न मदरसों से आए शिक्षक-शिक्षिकओं ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला का समापन समारोह दिनांक 06 मई 2018 को 11ः30 बजे प्रो. जेे. एन. पाण्डे शा. बहु. उ. मा. वि. रायपुर में आयोजित किया गया है।

…. …..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed