क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में पहुँचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने विजेताओं को दिए पुरस्कार
* :-* गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम फुंडा में चार दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर पहुँचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिमा देशलहरे ने की। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पुष्पेंद्र चंद्राकर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुवे कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए टुर्नामेंट का आयोजन बेहतर मंच है। खिलाड़ी इस मंच से अपना बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए वे हमेशा खिलाड़ियों का हर संभव सहयोग करते रहे हैं और भविष्य में भी खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए हर संभव सहयोग करते रहेंगे।इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अनुशासित तरीके से खेल कर आगे बढ़ने की बात कही। सभी अतिथियों ने फाइनल मैच के विजेता टीम कंवर तथा उपविजेता टीम बेल्हारी को सम्मान व पुरस्कार राशि प्रदान की साथ ही व्यक्तिगत रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत पेण्ड्री की सरपंच जीतेश्वरी ठाकुर,बोरगहन के पूर्व सरपंच संतराम चंद्राकर, अविनाश गंजीर मोखा, सुनील चंद्राकर उपसरपंच, चंदन साहू,पंचगन गोरेलाल सोनवानी, नरोत्तम सपहाराधिका ठाकुर, शिव सोनवानी, ईश्वर सोनवानी, अजय यादव, पप्पू चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, खेलप्रेमी तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।