श्री चंदेल ने उज्जवला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरित किये…
ग्राम स्वराज अभियान -2018
विधायक श्री चंदेल ने उज्जवला योजनांतर्गत गैस कनेक्शन वितरित किए
बेमेतरा 30 अप्रेल 2018 ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत आज जिले की 387 ग्राम पंचायतों में आयुष्मान भारत अभियान के अंतर्गत पात्रता रखने वाले परिवारों की सूची का ग्राम सभा में पठन किया गया। आयुष्मान भारत के अंतर्गत सभी पात्र परिवारों को विभिन्न बीमारियों में पांच लाख रूपए (प्रति परिवार) प्रतिवर्ष तक की ईलाज की सुविधा किसी भी अनुबंधित अस्पताल में प्राप्त होगी।
इसी क्रम में सोमवार को जिले के बेरला विकासखंड के ग्राम खर्रा में आयुष्मान भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री आर.पी. आंचला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के. शर्मा, तहसीलदार बेरला सुश्री उमाराज, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. डाॅ. अनिता जैन, सहित अन्य अधिकारी, सरपंच ग्राम पंचायत खर्रा श्री राजेन्द्र चैहान एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कुंजाम ने पात्रता सूची का पठन किया। विधायक श्री चंदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 14 अपै्रल को अम्बेडकर जयंती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के प्रवास के दौरान इस योजना की शुरूआत की थी। इसके अंतर्गत विभिन्न बीमारियों के ईलाज के लिए पांच लाख रूपए तथा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। श्री चंदेल ने कहा कि सरकार गरीबों की हित की चिंता करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ दे रही है। आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराया जा रहा है। सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घर-घर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। जन-धन खाता के जरिए पेंशन योजना, मनरेगा की मजदूरी भुगतान की राशि सीधे बैंक खाते में अंतरित की जा रही है। विधायक ने चार महिला हितग्राहियों को पी.एम. उज्जवला योजनांतर्गत गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 दिवस पूर्व छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के ग्राम जांगला से इस योजना का शुभारंभ किया था। योजना के तहत बेमेतरा जिले में लगभग 79 हजार 66 परिवार लाभान्वित होंगे। इनमें बेरला विकासखंड के 17 हजार 134 परिवार, बेमेतरा विकासखंड के 21 हजार 19 परिवार, साजा विकासखंड के 16 हजार 522 परिवार एवं नवागढ़ विकासखंड के 24 हजार 386 परिवार शामिल है। ग्राम खर्रा के लगभग 180 लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। ग्राम सभा में आज बी.एम.ओ. द्वारा सूची का वाचन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के. शर्मा ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिवारों का चयन सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना की सूची (एस.ई.सी.सी.) के आधार पर किया गया है।