अवैध बोर खनन पर हुई कार्यवाही…
अवैध बोर खनन करने वालों पर हुई कार्यवाही
बेमेतरा 02 मई 2018:- कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देश पर तहसील साजा के ग्राम पंचायत पिपरिया के आश्रित ग्राम कोरवाय में अवैध बोर खनन पर कार्यवाही की गई। ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में जिला में सूखे की स्थिति को देखते हुए पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 के तहत जिला दंडाधिकारी द्वारा बोर खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर श्री कावरे को सूचना मिली कि तहसील साजा के ग्राम कोरवाय निवासी श्री चिंता साहू एवं श्री दौलत साहू के निवास स्थान पर अवैध बोर खनन का कार्य किया गया है। कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार साजा श्री प्रवीण तिवारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तहसीलदार श्री तिवारी ने ग्राम कोरवाय पहुंचकर श्री चिंता साहू एवं श्री दौलत साहू के निवास स्थान पर हुए अवैध बोर को सील कर दिया एवं मौके पर ही पंचनामा बनाया गया। तहसीलदार द्वारा उक्त कार्यवाही का प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। अवैध बोर खनन के विरूद्ध किए गए इस कार्यवाही से बोर वाहन संचालकों में दहशत का माहौल बन गया है।