भूमि त्रुटि सुधार मे दिए गए माननीय जिला कलेक्टर व तहसीलदार महोदय के आदेशों का अवहेलना आर. आई. धनराज लांजेकर,पटवारी मुकेश नेताम, सहायक रमेश नागेश प. ह. न.05 माहुल्कोट के द्वारा किया जा रहा है,, और भोला नागेश को धमकी दिया जा रहा है..
भूमि त्रुटि सुधार मे दिए गए माननीय जिला कलेक्टर व तहसीलदार महोदय के आदेशों का अवहेलना आर. आई. धनराज लांजेकर,पटवारी मुकेश नेताम, सहायक रमेश नागेश प. ह. न.05 माहुल्कोट के द्वारा किया जा रहा है,, और भोला नागेश को धमकी दिया जा रहा है.
गरियाबंद जिला छ. ग. के अंतर्गत आने वाला ब्लॉक देवभोग के ग्राम माहुल्कोट ग्राम पंचायत माहुकोट निवासी भोला नागेश पिता परमानन्द नागेश जाती माली ने टेक्सर पिता जयराम के पास 0.52 हेक्टेयर बेचा गया जो की 1एकड़ 30 डिसमिल होता है जो की 70 डिसमिल एक्स्ट्रा 02 एकड़ मे कश्ता कर रहा है. इसी प्रकार 70 डिसमिल करुणा पिता केवल राम के पास इनके पिता परमानद नागेश बेचा था छै हजार रूपया मे परन्तु केवल आठ सौ रुपया ही दिया गया था बाकी रूपय मांगने पर भोला नागेश लोगो के साथ झगड़ा झाँसी करने लगते है.. इस मामले की शिकायत माननीय जिला कलेक्टर के पास किया गया तो सारी जानकारी तफ़सीदगी करने के बाद कलेक्टर महोदय तहसीलदार को आदेसित किया.. न्यायलय तहसीलदार देवभोग के न्यायलय मे मामला क्रमांक 202212221100018 विषय अ,5, मामले की श्रेणी राजस्व माहुल्कोट प. ह. न. 00005/707/636(0.1600 हे.) पक्छकारो का विवरण आवेदक पक्षकारो भोला राम नागेश अनवेदक पक्ष कार छ. ग. शासन इस प्रकार का आदेश प्रति मुकेश कुमार नेतामपटवारी,, और RI धनराज लांजेकर ओमप्रकाश दल प्रभारी पुरुषोत्तम सारी दल सहायक रमेश नायक जो की भोला राम नागेश को धमकी दिया की जांच नहीं करेंगे जांच के लिए रिश्वत माँगा नहीं देने पर उल्टा पटवारी और RI पैसा खाये है कह कर रमेश नागेश मामला को फंसा कर रख दिया.. विषय बंदोबस्त त्रुटि सुधार हेतु जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत है प्रकरण मे आवेदक भोला नागेश पिता परमां नंद जाती माली निवासी माहुल्कोट तहसील देवभोग दुवारा आवेदक के नाम पर ग्राम माहुल्कोट प. ह. न.05,, तहसील देवभोग भूमि बंदोबस्त पुराना ख. न.74/2,230/2,230/4,232रकबा क्रमशः 0.324,0.162,0.607,0.101 कुल रकबा 1.194हे. वर्ष 1985-86 अनुसार एवं नया बंदोबस्त मे ख. न.707/636रकबा 0.16 हे. दर्ज है.. आवेदक द्वारा उक्त bhumi🍫मे से 1.22हे. भूमि को विक्रय किया गया है. साँथ ही वर्ष 1981,82के रिकॉर्ड अनुसार 742.2302.30/4.239/3,232,233/3 रकबा क्रमशः 0.324,0.162,0.606,0,101,0..89हे. कुल ख. न.06 कुल रकबा,1.546 हे. दर्ज मे पुराने एवं नये अभिलेख का मिलान करने से अंतर आनेसे छ. ग. भू. राजस्व सहिंता 1959 की धारा 89 के तहत बंदोबस्त त्रुटि सुधार हेतु आवेदन पेश किये है उक्त के सम्बन्ध मे पुराने एवं नये अभिलेख का मौका मे मिलान कऱ स्पष्ट जांच प्रतिवेदन 07 दिवस के भीतर प्रस्तुत करना सुनुश्चित करे.. यह ज्ञापन हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा दिनांक 29/12/2022 को जारी किया गया माननीय तहसीलदार जयंती कुमार पाटले जी के द्वारा आखिर तहसीलदार जी के आदेशों का अवहेलना पटवारी आर. आई.. के द्वारा क्यों किया जा रहा है.. सहायक रमेश नागेश माननीय तहसीलदार से बड़े ओहदे वाले है क्या,, क्या रमेश नागेश मुरलीगुडा वाले जिनका मोबाइल न.7489441302 है, सरकारी ओहदे पर पदस्थ है जिनका तहसीलदार का आदेश की अवहेलना किया जा रहा.. इसी कश्मकश और परेशानी की वजह से भोला राम नागेश त्रुटि सुधार नाप हेतु तहसील अमलीपदर के आर. आई. भुवन लाल यदु जी को त्रुटि सुधार नाप के लिए पदस्थ हो दिनांक 23.01.2023 को यह आवेदन प्रेषित किया गया है..