गुरूर में जारी है विशेष टीकाकरण सप्ताह अभियान..
बालोद–आम जन में टीकों के महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए समूचे विश्व में इस माह के अंतिम सप्ताह मनाया जाता है विश्व टीकाकरण सप्ताह का उद्देश्य विश्वभर में जिन रोगों की टीकाकरण से रोकथाम संभव है।
यह उल्लेख करना प्रासंगिक है कि अब दुनिया में 25 से अधिक बीमारियों के लिए प्रभावशाली और सुरक्षित टीके उपलब्ध हैं। बीते 20 वर्षों में एक अरब से अधिक बच्चों का टीकाकरण हुआ है। जब से टीका बना है, तब से इसने जितनी जिंदगियां बचाई हैं, उनकी संख्या चिकित्सा नवाचारों के जरिए बचाई गई जिंदगियों से अधिक है, यह महान उपलब्धि कही जा सकती है।
विश्व में 80 प्रतिशत से अधिक बच्चे जीवन रक्षक वैक्सीन लेते हैं, परंतु दो करोड़ 30 लाख ऐसे बच्चे हैं, जो वैक्सीन नहीं लगवा पाते। ऐसे अधिकांश बच्चे संघर्षरत क्षेत्रों, गरीब बस्तियों और दूर-दराज इलाकों में रहते हैं। गौरतलब है कि दुनियाभर में बच्चों की जिंदगी और उनके भविष्य को बचाने व स्वस्थ और सुरक्षित समुदायों के निर्माण के वास्ते टीकाकरण सबसे प्रभावी व किफायती तरीकों में से एक है।
इसी तारतम्य में बालोद जिला के गुरूर के अनेक प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण सप्ताह का आयोजन किया हुआ है जिसमें खुंदनी चंदन बिरही चितौद अर्जुनी बागतराई समेत अनेक प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण सप्ताह मनाया जा रहा है।
बालोद से के.नागे की रिपोर्ट