आरटीआई एक्टिविस्ट हत्या मामले में राज्यपाल के अवर सचिव ने सीबीआई जांच को लेकर दुर्ग आईजी को दिए जांच के आदेश वरिष्ठ आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश चौबे ने राजपाल को सौपा था ज्ञापन…
रायपुर–बता दे कि कवर्धा जिले में आरटीआई एक्टिविस्ट विवेक चौबे की सरपंच सहित 4 लोगो ने हत्या कर मोटर साईकिल सहित बॉडी को जला कर जमीन में दफना दिया गया था मामले की जांच करते , करते पुलिस वालो की टीम ने डेढ़ महीने बाद बॉडी को जमीन से बाहर निकाला गया था
बताया जाता है कि आरटीआई एक्टिविस्ट विवेक चौबे ने सूचना के अधिकार के माध्यम से बहुत सारे डाकुमेंट सरपंच के भ्र्ष्टाचार के लिखाफ सबूत जुटाए थे इसके आलवा अन्य विभागों का भी भ्र्ष्टाचार सम्बंधित डाकुमेंट निकाले थे
कुछ आरटीआई की सुनवाई तो राज्य सूचना आयोग में भी चल रही थी
बता दे कि आरटीआई एक्टिविस्ट विवेक चौबे के परिवार वालो ने भी बताया कि अलग ,अलग विभागों के भ्र्ष्टाचार के खिलाफ बोरा भरकर डाकुमेंट अभी भी हमारे पास मौजूद है।
आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या पर रायपुर के वरिष्ठ आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश चौबे ने हत्या के मामले पर सीबीआई जांच के लिए राज्यपाल को अपनी टीम के साथ ज्ञापन सौपे थे ।
इसी ज्ञापन पर आज राज्यपाल के अवर सचिव ने दुर्ग आईजी को सीबीआई जांच के आदेश दिए है।