विभिन्न स्थानों में रामचरित मानस गान कार्यक्रम के उद्घाटन समापन समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई श्रीमती संध्या अजेंद्र साहू जनपद सदस्य गुरुर. ग्राम फागुन्दाह, पलारी, परसुली, भोथली, घोघोपुरी,चुल्हापथरा, हसदा, पेरपार, पड़कीभट, अकलवारा में आतिथ्य प्राप्त हुआ…

0
Spread the love

बालोद. गुरुर : भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद की नेत्री श्रीमती संध्या अजेंद्र साहू सदस्य जनपद पंचायत गुरुर बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक में निवास करने वाली संध्या साहू बालोद जिले तथा गुरुर ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में आयोजित रामचरितमानस प्रतियोगिता में आतिथ्य प्राप्त करती हुई नजर आ रही है विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन तथा लोकार्पण महापुरुषों की जयंती, संगठन के विभिन्न बैठक से लेकर धरना प्रदर्शन जनसभा रैली ,गरीब दीन दुखियों से मुलाकात किसी कार्यकर्ता के घर सगाई अयोध्या काशी जैसे धर्म नगरी की यात्रा,गायत्री महायज्ञ, क्रिकेट , रिकॉर्डिंग डांस, किसी परिवार मे नामकरण संस्कार, कोई परिवार में दुख की बेला पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर बहुत ही कम समय में विगत 4 वर्षों में अपनी बहुत बड़ी पहचान और जनता के बीच जाकर अपनी लोकप्रियता को जनप्रतिनिधि होने के नाते बहुत सुंदर ढंग से सजाती और सवारती हुई नजर आ रही हैं आज बालोद जिले में ऐसा कोई गाव या गांव के मुखिया नहीं जोकि गुरुर ब्लॉक की इस जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू को नहीं जानती है इसका मुख्य श्रेय श्री अजेंद्र साहू महामंत्री भाजयुमो मंडल गुरुर, दूर संचार सलाहकार भारत सरकार को भी जाता है जिन्होंने अपने साथ प्रत्येक कार्यक्रम में इस जनप्रतिनिधि को लेकर एक ही मंच में कार्यक्रम संपन्न किए जिसका परिणाम आज जन जन तक पहचान बनते हुए नजर आ रही है

मैं बता दूं की संध्या साहू एक बहुत ही साधारण परिवार से बिलॉन्ग करती हैं फिर भी वह प्रभु श्री रामचंद्र जी के आशीर्वाद से आज तक कभी भी कोई भी गांव के आमंत्रण को ठुकरा नहीं पाई हैं बालोद जिले के कोई भी गांव से आमंत्रण मिलते ही सुबह से रात तक जन सेवा में निकल पड़ती हैं और वास्तव में आज देखने को नजर आ रहा है अजेंद्र साहू और संध्या साहू आज जनता के बीच जाकर हिंदू धर्म को बढ़ावा देने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से जनताओ को रूबर रूबरू करा रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों को रिझा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी ने हमारे देश के लिए और हम सभी के लिए कई योजनाओं का लाभ जनता को मिल रही है उसको जनता के बीच जाकर बता रही है सभी जगह समस्त ग्रामवासियों तथा आयोजक समितियों को सभी कार्यक्रम की हार्दिक बधाई के साथ साधुवाद ज्ञापित किया।

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed