धमतरी जिले में चल रहा रेत का काला खेल मगररोड में कांग्रेस के पदाधिकारी के नाम से रोकी जा रही गाड़ी ,गाड़ी मालिक भी निकला कांग्रेस पदाधिकारी ऑडियो वायरल ….
लंबी बहस के बाद ₹4500मे सौदा तय फोन पे से किया जाएगा पेमेंट audio viral
धमतरी जिले में रेत अब काली कमाई का साधन बन गया है जहां प्रशासन लाचार और बेबस नजर आ रहा है क्योंकि यहां प्रशासन का काम कांग्रेस के पदाधिकारी कर रहे हैं जिस ऑडियो में पदाधिकारी ने अपने आपको ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बताकर गाड़ी रोकने की बात कही है वह क्षेत्र है मगरलोड जहां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के नाम से सड़कों पर चलने वाली हाईवा रोकी जाती है और उनसे रॉयल्टी के पैसे वसूले जाते हैं जबकि रॉयल्टी वसूलना प्रशासन का काम है खनिज आमला का काम है मगर खनिज अमला यहां बेबस नजर आ रहा है और मोर्चा कुछ तथाकथित कांग्रेस के पदाधिकारी संभाले हुए हैं अब यह भी जांच का विषय है कि यह पदाधिकारी क्या विभागीय मंजूरी से कर रहे हैं या कांग्रेस का नाम बदनाम करने की साजिश से कर रहे हैं यह भी जांच का विषय है बहरहाल जो ऑडियो वायरल हो रहा है उससे कांग्रेस की छवि धूमिल जरूर हो जाएगी जहां वसूली करने वाला भी कांग्रेस का पदाधिकारी बता रहा और जो बेबस और लाचार नजर आ रहा हाईवा मालिक वह भी अपने आप को कांग्रेस का ही सिपहसालार बता रहा अब देखना यह होगा कि क्या इसमें कोई राजनीति है या जमीनी हकीकत यही है बहरहाल इस ऑडियो की पड़ताल होनी चाहिए और अगर कोई कानून हाथ में ले रहा तो उसे सजा।