अरमरीकला विद्यालय रासेयो क सात दिवसीय विशेष शिविर चिचबोड़ मे…
ऋषभ पाण्डेय युवा पत्रकार सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ गुरुर.
Mo.8461084339
7974041742.
के.नागे.7697402463.
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.
बालोद–राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरमरीकला का कार्यक्रम अधिकारी डी.एम साहू के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम चिचबोड़, तहसील – गुंडरदेही जिला बालोद में लगाया गया है जिसके उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे ग्राम के सरपंच हिराधार मेश्राम, अध्यक्षता प्राचार्य ए. एस कौशिक ने किया विशिष्ट अतिथि श्री द्रोन सार्वा, कैलाश साहू, गरीबा राम यादव ढाल सिंह साहू सहित पंचायत के पंचगन और गणमान्य नागरिकों के कर कमलो से हुआ
कार्यक्रम के शुरुआत में स्वयं सेवकों द्वारा लक्ष्य गीत की प्रस्तुति दी कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि स्वयं सेवक इस शिविर मे व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ ग्राम में विभिन्न तरह के जागरूक अभियान जैसे कुपोषण अभियान, मतदाता जागरूकता कोरोनावायरस से बचाव,स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, गुड टच बैड टच बालिका शिक्षा विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम को जागरूक करने का संदेश देंगे सह कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र सिन्हा ने बताया कि* परियोजना कार्य के माध्यम से विभिन्न चौक चौराहों को तालाबों के पार नालियों की साफ सफाई किया जाएगा साथ ही साथ दोपहर में बौद्धिक परिचर्चा में बुद्धजीवो के माध्यम से व्यक्तित्व विकास कैरियर गाइडेंस, योग से लाभ, युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन किया जाएगा साथ ही साथ साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा
स्वयं सेवक तीर्थतनु, टीकम,ओजस्वी मनोज, दुष्यंत, निखिल, देविका, पायल, पूर्णिमा, फलेशवरी, चांदनी क सहयोग रहा है।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट