के एम ज्ञान सागर इंग्लिश मीडियम स्कूल मरकाटोला में छात्रो को जीरो का महत्व समझाया…

0
Spread the love

कांकेर. रायपुर.. के एम ज्ञान सागर इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल मरकटोला – हिंदुत्व एवम गणित का सिद्धांत , संविधान निर्माण , मुख्य अतिथि पंडरी कृदत्ता बाबू ज्येष्ठ पुत्र शिवा राव कृद्त्ता ने स्कूली बच्चों को जीरो का महत्व बताते हुए सरल भाषा में नौऔर उन्नीस का पहाड़ा सरल तरीका से समझाया । हिंदुस्तान के बारे में बच्चों को समझाते हुए कहा कि देश सुरक्षित है तो हम सुरक्षित है , डॉक्टर अंबेडकर के साथ रामप्रसाद पोटाई संविधान निर्माता के बारे में बताया कि रामप्रसाद पोटाई भी संविधान निर्माता है। बच्चो को समझाते हुए पढ़ाई में ध्यान देने बोला और बोले कि हर बच्चा होनहार हो सकता है जैसे डॉक्टर अब्दुल कलाम वैज्ञानिक के बाद राष्ट्रपति बने, मोदी जी प्रधानमंत्री , कलेक्टर , इंजीनियर, आई पी एस आदि । अध्यक्षता रूपनारायण सिंह पूर्व संगठन मंत्री संघ प्रचारक जिसने बताया बच्चो को हमारे छत्तीसगढ़ अपितु पूरे भारत में खनिज सम्पदा प्रचुर मात्रा में है इसकी जानकारी दिए , केशव राम साहू जी कवि अपने मुख से देशभक्ति गीत गवाए । सेवक साहू हिंदुत्व के बारे में बच्चों को जानकारी दिया , ठाकेश साहू कार्यक्रम का संचालन किए तथा के. एम. जी. एस. विद्यालय संचालक रूद्रप्रकाश साहू , टीकाराम साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष भानुप्रतापपुर , कृष्णा साहू , ललित साहू, सीताराम शांडिल्य , नंदकुमार साहू , जागेश्वर विश्वकर्मा , प्रिंसिपल डेमिन साहू , वाइस प्रिंसिपल रंजीत कुमार , एवम किशन टंडिया के साथ सभी स्टाफ सदस्य एवम बच्चे उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed