ग्राम पंचायत ढोढरा में जॉच के दरम्यान सरपंच, सचिव की खुली पोल । सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ / तुलसी राम नागेश

0
Spread the love

गोहरापदर। गरियाबंद जिला अंतर्गत विकास खण्ड मैनपुर के ग्राम पंचायत ढोढरा में विकास कार्य खाली कागजों में किया जा रहा है विकास कार्यो की बात की जाय तो हैंडपंप खनन नाली निर्माण कूड़ा दान निर्माण सीसी सड़क निर्माण पुल पुलिया हैंडपंप मरम्मत शासकीय भवनों रंगाई पुताई आदि कार्य को ग्राम पंचायत ढोढरा के सरपंच सचिव। के द्वारा बिना कार्य कराएं फर्जी तरीके से बिल वाउचर बनाकर राशि का बंदरबांट क्या जा रहा है। और खाली कागजों पर ही कार्य को दिखाया जा रहा है सरपंच सचिव के द्वारा जांच दल द्वारा कुबेर सिन्हा के शिकायत आवेदन के आधार पर जॉच अधिकारी श्री डी पी साहू जी सहायक विकास विस्तार अधिकारी, श्री अशोक शर्मा करारोपण, श्री अजीत ध्रुव तकनीकी सहायक, के द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा एवम जॉच किया ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित सरपंच श्री मति शांतिलता नेताम, सोपसिंह नेताम, सचिव श्री भुनेश्वर वर्मा, पूर्व सचिव गौरी शंकर यादव,टंकेश्वर नागेश उपसरपंच पति, छगन नागेश पंच, उधव मांझी पंच, पंच पतिगण पुनीत सिन्हा,देवांगन, पूर्व सरपंच पति कमल सिंह नेताम एवम ग्रामीण ओंकार सिन्हा, पूर्णचंद्र नागेश, डोमार प्रधान, जगत सिन्हा, खेमराज नागेश, एवम अन्य ग्रामीणों के समक्ष आवेदन पत्र को पड़कर विभिन्न निर्माण कार्यों में किए गए व्यय पर बिंदु बार जॉच किया गया, जिसमें चौदहवे वित्त की राशि से ग्राम के कोटवार को नगदी 50000रू भुगतान किया गया है ,1,50, 000रू नाली निर्माण कार्य हेतु आहरण किया गया है परंतु आज तक नाली निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, 89400रू कूडादान के लगाने के नाम से राशि आहरण आज तक कूडादान नही लगा,20, 000रू नेम प्लेट की राशि आहरण पंचायत में लगा हुआ है,55, 000रू राशि आहरण नल जल संसाधन कार्य के नाम पर परन्तु कार्य कराया ही नहीं,2, 78,000रू राशि आहरण एल ई डी लाइट के नाम पर जिसमें दो लाख रुपए का एल ई डी लाइट एवम खंभा लगा है, और पच्छहतर हजार रूपए गबन,1,64, 000रू आहरण परंतु केश बुक में उल्लेख नहीं है बिल भाऊचर भी नही है उक्त राशी से क्या कार्यकराया गया है आज तक किसी को भी पता नहीं है ,15, 000रू आहरण स्कूल स्टेशनरी के नाम पर भुगतान किसे किया रोकड़ में उल्लेख नहीं है,69, 000रू आहरण सामग्री क्रय की भुगतान राशि जिसका भौचर नही है, रोकड में पेंशन राशि लिखा है,1,24, 000रू आहरण पुलिया निर्माण कार्य हेतु छगन नागेश पंच को भुगतान,84, 000रू आहरण बोर खनन हेतु भौचर अप्राप्त,60, 000रू आहरण बिना पंचायत प्रस्ताव के सिद्धि विनायक ट्रेडर्स गोहरापदर को भुगतान,1,50,000, और 1,00000, कुल 2,50, 000रू आहरण बिना एस्टीमेट से कार्य कराया गया है जिसमें आज मेजरमेंट लिया गया है,65, 000रू राशि आहरण शक्ति ट्रेडर्स देवभौग के नाम से कार्य कराया ही नहीं है,82, 480रू आहरण ओम इलेक्ट्री के नाम से कार्य कराया ही नहीं है , 48000रू बिना पंचायत प्रस्ताव के राशि आहरण, उपरोक्त राशियों का विभिन्न निर्माण कार्य के नाम पर विभिन्न मद से राशि आहरण कर गबन किया गया है जो एक गंभीर विषय है शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से ग्राम पंचायत में विकास कार्य एवम मूलभूत सुविधाओं के लिए राशी प्रदान किया जाता है परंतु ग्राम पंचायत ढोढरा में सरकारी राशी का खुलेआम बंदर बांट किया गया है जिससे ग्रामिणो को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा है और विकास कार्य ठप्प पड़ा है ।

जॉच के दरम्यान सरपंच, सचिव, लोगों को निर्माण कार्य दिखाना चलो कार्य स्थल चलते है कहा और कार्य स्थल जाने लगे तब सरपंच श्री मति शांतिलता नेताम ,सचिव गौरी शंकर यादव, ने स्वीकार भी किया है कि हम लोगों ने राशि आहरण किया है परन्तु कार्य नही किया है कार्य स्थल में कुछ भी नहीं है कहा तब ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए जॉच दल ने ग्रामीणों को समझाया कि आप सभी निश्चिंत रहें कार्यवाही होगी अभी जॉच प्रक्रिया शुरू है कहा तब ग्रामीणों ने कहा कि आप पंचायत के प्रतिनिधि लोग शासकीय राशि का बंदरबांट कर ग्राम वासियों को गुमराह में रखकर विकास कार्य के नाम पर फर्जी तरीके से आहरण कर विकास कार्य को ठप्प कर दिया है ग्रामीणों ने कहा कि यहां पेंशन राशि भी हित ग्राहियों को सही नही मिल रहा है और तो और यहां के ग्रामीणों को शौचालय निर्माण कार्य की राशी भी कई हित ग्राहियों को अभी तक नही मिला है जिससे सरपंच, सचिवों के कृत्य से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है कई ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच, सचिवों को कार्यवाही नहीं होती है तो ग्रामीण लामबंद होने की बात कही जॉच अधिकारी के द्वारा प्रतिवेदन आने तक ग्रामीण इंतजार करेंगे उसके पश्चात उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी समाचार लिखे जाने तक इतनी जानकारी मिली अब देखना यह है कि पहुंची जॉच दल द्वारा कागजों पर विकास की खोखली तरक्की करने वाले लोगों पर प्रशासन कब और क्या कार्यवही करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed