सराहनीय पहल .. मजदूरी कार्य करते हुए दुर्घटना ग्रस्त मजदूर के घर जा कर की आर्थिक सहयोग… मजदूर के इलाज के लिए होगी हर सम्भव मदद :- संध्या अजेंद्र साहू (सदस्य जनपद पंचायत गुरुर)

0
Spread the love

बालोद गुरुर : जनपद पंचायत गुरुर के क्षेत्र  क्र. 8 की लोकप्रिय, जनप्रिय, मिलनसार. समाजसेवी. भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं जनपद पंचायत सदस्य संध्या अजेंद्र साहू जो कि अपने उत्कृष्ट कार्यो के चलते क्षेत्र में अपना अलग ही पहचान बना ली है. हर किसी के सुख दुख के कार्यो में अपनी हिस्सेदारी निभाती रहती है. अभी हाल ही में क्षेत्र के एक बीमार बच्चे की आर्थिक मदद कर इलाज के लिए भरसक प्रयास किया. ग्रामीणों ने काफी प्रशंसनीय कार्य बताया. आज उन्होंने ने अपने छेत्र के ग्राम परसुली के मजदूर चोवा राम यादव के काम करते समय चैली से गिर जाने पर दुर्घटना ग्रस्त हो गये हैं. जिनकी जनकारी भुवन लाल सिन्हा ब्लाक ओ बी सी महासभा के महासचिव के द्वारा खबर सुनते ही संध्या साहू तत्काल उससे मिलने और हाल चाल जानने उसके घर पँहुची और उस परिवार के साथ बैठ कर जानकारी ली और शहानुभूति प्रगट की. संध्या अजेंद्र साहू ने अपने यथा शक्ति आर्थिक सहयोग भी प्रदान की है परिवार को अस्वस्त करते हुए यह भी कहा कि हर सम्भव मै प्रयास करूँगी की शासन प्रसासन की ओर से ईलाज मे सहयोग मिल सके. संध्या अजेंद साहू जिले में अपना अलग ही पहचान बना ली है. क्षेत्र में उनकी मददगार भूमिका को देखते हुए क्षेत्र वासियों ने अपने कार्यो में. अब अलग ही रूप में देख रहे हैं. ताकि गुरूर जनपद पंचायत क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले में उनकी भूमिका अदा हो सके.. वहीं उनके द्वारा किया गया कार्यो को देख आम लोगों में काफी चर्चा में है वहीं लोग उनकी काफी प्रसंसा कर उन्हें धन्यवाद देने लगे हैं। 

बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed