स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत. स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से हुआ स्वच्छता दौड़. का आयोजन. ग्राम चिटौद में..

0
Spread the love

बालोद गुरूर.. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 19 नवम्बर 2022 को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कलेक्टर महोदय श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ रेणुका श्रीवास्तव मैम के निर्देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले के ग्रामो में “स्वच्छता दौड” लगाकर “रेट्रोफिट टू ट्विनपिट अभियान” का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर ग्राम चिटौद में स्वच्छता रन का आयोजन किया गया जिसमें राज्य से श्रीमति खुशबू पवार (लेखाधिकारी), राज्य समन्वयक गण श्री रूपेश राठौर सर , श्री पुरषोत्तम पांडा सर, जिला समन्वयक श्री प्रवीण ठाकुर , जिला सलाहकार श्री जयेश राठौर, जिला सलाहकार श्री पिनेश कुमार, श्री विशाल नवलानी संकुल समन्वयक जितेंद्र कुमार एवम सरपंच ग्राम पंचायत चिटौद एवम ग्रामीण जन ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर दोपहर 1 बजे राज्यस्तरीय टीम का आगमन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिटौद में हुआ , जिसमे शाला परिवार की तरफ से श्री के आर साहू प्रधान पाठक और पंचायत की तरफ से श्रीमती कुमारी बाई साहू सरपंच महोदया जी जोरदार भव्य स्वागत किया गया | और स्कूली बच्चों का गांव में रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति जागरूक होने के सन्देश देते हुए नारा लगाये |
राज्यस्तरीय टीम के साथ साथ जिला की टीम और स्कूली बच्चो, और शिक्षकगण एवं ग्रामवासी पंचगण और सरपंच के साथ साथ स्वच्छताग्राही अराधना समूह ग्राम चिटौद ने नेशनल हाइवे 30 से अटल विहार कालोनी तक 200 मीटर की लम्बी दौड़ लगाकर सबको सबको स्वस्थ जीवन के लिय दौड़ने के लिए प्रेरित किया |
राज्य टीम से आये श्री रूपेश राठौर सर राज्य समन्वयक उद्भोधन में कहा की स्वस्थ रहने के लिए जीवन में साफ़ सफाई रहना चाहिए, और नित्य सुबह दौड़ना चाहिए, स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होने के साथ साथ स्वस्थ शरीर का विकास होता है | और अंत में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिटौद के शाला प्रमुख श्री के आर साहू जी ने आभार व्यक्त करते हुए सभी को साफ़ सफाई में ध्यान देने की बात कहते हुए सभी की स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए बधाई दी |
इस अवसर पर श्रीमती कुमारी बाई साहू सरपंच ग्राम पंचायत चिटौद, श्री मनोज कुमार साहू सचिव ग्राम पंचायत चिटौद, शिक्षकगण श्री के आर साहू प्रधान पाठक, श्री पीएल गुरुपारख, श्रीमती आर गजेन्द्र, श्रीमती के एल ठाकुर, श्रीमती आर साहू , श्री लोकेश कुमार साहू , शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री दिनेश सेन, पंचगन कोमल सिन्हा , परमेश्वर नेताम , सुकालू राम फुटान, निर्मल साहू , योगेश्वरी नागवंशी, गुलमत साहू ,गीता उइके, मालती बाई , मंतानु बाई , लेख बाई ढीमर , शिम्पा यादव एवं स्वच्छताग्राही ममता निषाद ,सागर यादव , गायत्री निषाद ,शालिनी ,हेमलता ,लेमिन बाई मंडावी ,चमेली टांडे , द्रोपती , पूनम यादव , अनीता, हिरकणी निषाद एवं स्कूली बच्चे इस आयोजन में उपस्थित थे |
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed