बालोद गुरूर के अजेंद्र साहू बनाए गए भारत सरकार दूर संचार विभाग के सलाहकार..

0
Spread the love

बालोद… जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र के अजेन्द्र साहू को केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव जी के निर्देशानुसार माननीय सांसद लोक सभा छेत्र कांकेर श्री मोहन मंडावी जी . के अनुशंसा से बालोद जिला गुरूर जनपद क्षेत्र के खोरदो निवासी भाजपा के युवा एवं कर्मठ कार्यकर्ता अजेन्द्र साहू को दूरसंचार विभाग भारत सरकार के सलाहकार सदस्य बनाया गया है. भाजपा नेता अजेन्द्र साहू ने अपने इस उपलब्धि पर कहा कि क्षेत्र के लोक प्रिय सांसद मोहन मंडावी एवं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का बहुत ही आभारी हूं. जिन्होंने मेरे जैसे ग्रामीण कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी है. मै अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा ईमानदारी और लगन के साथ निभाने का पूरा प्रयास करूँगा. वैसे तो अजेंद्र साहू एक कृषक परिवार से संबंध रखते हैं. और भाजपा के ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. जो कि भाजपा के हर छोटे बड़े कार्यक्रम में उपस्थित होकर भाजपा के प्रदेश एवं जिला के निर्देशों का पालन कर बखूबी निभा रहे हैं. अभी वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा के गुरूर मंडल के महामंत्री के पद पर और अटल सेना के जिला अध्यक्ष के पद का निर्वहन कर रहे हैं. साहू जी राजनीति के साथ साथ सामाजिक कार्यक्रमों में भी बड़चड कर हिस्सा लेते आ रहे हैं. प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के संगठन सचिव के का निर्वहन कर समाज में सेवा दे रहे हैं युवा वर्ग में भी बहुत प्रचलित है. अजेन्द्र साहू के द्वारा युवाओं को मंच के माध्यम से दिशा निर्देश करते देखे जा सकते हैं. साहू जी के समर्पण भावना को देखते हुए पार्टी ने बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. केंद्रीय संचार निगम में सलाहकार बनाए जाने पर भाजपा जिला अध्यक्ष के सी पवार. पूर्व जिला अध्यक्ष लेख राम साहू. पूर्व विधायक प्रीतम साहू. बिरेन्द्र साहू, मण्डल अध्यक्ष कौशल साहू,वरिस्ठ नेता नंदकिशोर शर्मा,इशाप्रकाश,याद राम,तेजराम,भुवन साहू,मेहत्तर नेताम, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आदित्य पीपरे.महामंत्री खेमलाल देवांगन,मितेश साहू. के नागे. सहित जिले तथा मण्डल के कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने वट्सॉप के माध्यम से तथा फोन करके और भाजपा कार्यालय में बधाई दी है। 

बालोद से के.नागे की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed