राजकुमार सोनी की किताबों का विमोचन 24 मार्च को रायपुर में

0
Spread the love

रायपुर/ छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले पत्रकार राजकुमार सोनी की दो पुस्तक – भेड़िए और जंगल की बेटियां और बदनाम गली का विमोचन 24 मार्च को रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन वन हॉल में शाम 5.30 बजे होगा। इस मौके पर सुप्रसिद्ध आलोचक सियाराम शर्मा,  उपन्यासकार तेजिंदर गगन, व्यंग्यकार गिरीश पंकज, प्रसिद्ध कथाकार मनोज रुपड़ा, कैलाश बनवासी, कवि- आलोचक बसंत त्रिपाठी और वरिष्ठ संपादक ज्ञानेश उपाध्याय के अलावा देश के जाने-माने रंगकर्मी, संस्कृतिकर्मी, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्धगण विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन कल्पना मिश्रा करेंगी।

गौरतलब है कि पत्रकार सोनी की इन दोनों पुस्तकों को सर्वप्रिय प्रकाशन कश्मीरी गेट दिल्ली ने प्रकाशित किया है। बदनाम गली शीर्षक से प्रकाशित पुस्तक में रायपुर में लंबे समय तक कायम रही तवायफ गली की दर्द भरी दास्तान है। इसके अलावा इस किताब में बस्तर के घोटुल में उपजे प्रेम पर मंडराते खतरे को लेकर भी चिंता जाहिर की गई है। राजकुमार सोनी की इस किताब में छत्तीसगढ़ और वहां के लोग अपने विविध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक आयामों के साथ मौजूद है। पत्रकार सोनी ने एक-एक विषय को पीड़ा से भरे हुए अहसास के साथ उठाया है। किताब का एक-एक पन्ना व्यतीत में खुलता है लेकिन वर्तमान की बात करता है। एक लेखक की हैसियत से सोनी ने यथार्थ की भीतरी गहराइयों में प्रवेश कर उसके अन्तःसंदर्भों की पड़ताल का रचनात्मक जोखिम उठाया है।

राजकुमार सोनी की पत्रकारिता का एक महत्वपूर्ण पक्ष यह है कि वह किसी तथाकथित स्कूल या घराने से संचालित नहीं है। उनके लेखन में सधी- सफाई भाषा का राज पथ नहीं बल्कि गांव कस्बों का उबड़- खाबड़पन साफ तौर पर दिखाई देता है। उनके साथ उबड़- खाबड़ रास्ते पर चलते हुए आपको धचके भी लग सकते हैं और अगर आप पवित्रता का पाखंड ओढ़कर चलने वाले पवित्रतावादी हुए तो आहत भी हो सकते हैं।

राजकुमार सोनी ने अपनी दूसरी किताब में प्रदेश में लगातार हो रही लड़कियों की तस्करी को केंद्र में रखा है। भेड़िए और जंगल की बेटियां शीर्षक से प्रकाशित इस पुस्तक की रेंज भी चकित कर देने वाली है। बदनाम गली की भूमिका देश के महत्वपूर्ण आलोचक जयप्रकाश ने लिखी है जबकि भेड़िए और जंगल की बेटियां की भूमिका इंडियन एक्सप्रेस और जनसत्ता के पूर्व पत्रकार अंबरीश कुमार ने लिखी है। किताबों का कवर पेज चित्रकार कुंअर रविन्द्र और पंकज दीक्षित ने बनाया है। अपने पाठकों को बेहद खुलेपन से संबोधित करने की वजह से दोनों किताबें बेहद महत्वपूर्ण बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed