लोक सुराज अभियान में बहुत सारे ग्रामीणों की नही सुनी गई समस्या गांव वालों में आक्रोश….
आरंग – निषदा, गोविंदा में आज लोक सुराज अभियान शिविर लगाया गया कलेक्टर से लेकर सारे बड़े अधिकारी आये हुवे थे लेकिन गांव वालो का कहना है कि हम बहुत सारे मामले लेकर आये थे हमको राशन कार्ड बनवाना था कोई ग्रामीण कह रहा था कि हमे मुआवजा के लिए बोलना था
महिलाएं अपने , अपने समस्याएं लेकर आई थी
वह भी बड़े अधिकारियों पर गुस्सा उतार रही थी
कि हम लोक सुराज में अपनी समस्या लेकर आये थे और महिलाएं कह रही थी हमारे छोटे , छोटे बच्चे है उन्हें घर पर छोड़कर आये थे। लोक सुराज का टाइम सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे बताया गया था लेकिन अधिकारियों ने बहुत सारे ग्रामीणों की समस्या नही सुनी और 2 से 3 बजे ही गांव से चले गए जब हम वहा पहुचे तो ग्रामीणों ने सारा किस्सा सुनाया जो बहुत ही दुखदायी था। लोक सुराज शिविर लागये ही इसलिए जाता है कि लोगो की समस्या हल की जा सके ये निषदा, गोविंदा गांव के ग्रामीणों के लिए आज का लोक सुराज आक्रोश भरा रहा।
वही तहसीलदार -पार्वती पटेल
से पूछे जाने पर बताई की सभी की समस्या सुनी गई गई है। कुछ ग्रामीण बच गए होंगे मैं दिखवा लेती हूं। वैसे टाइम 9 से 2 बजे तक था।