मुख्यमंत्री ने श्रीराधा कृष्ण मन्दिर व गनपत राय सेवा प्रतिष्ठान का लोकार्पण किया…
चैत्र नवरात्रि के तृतीय के
विशेष दिवस में श्रीराधा कृष्ण मंदिर तथा गनपत राय सेवा सदन (गर्ल्स हॉस्टल) का आज 20 मार्च 2018 को मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर महापौर प्रमोद दुबे, शंकराचार्य आश्रम रायपुर के प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद महाराज के हाथों लोकार्पण हुआ। सर्व प्रथम श्रीराधा कृष्ण मंदिर का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने किया एवं इस शुभ अवसर पर मुख्य ट्रस्टी रमेश अग्रवाल, श्रीमती अमिता अग्रवाल, सुरेश गोयल, नवल अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, केशव अग्रवाल ने श्रीराधा कृष्ण की पूजा अर्चना किये एवं स्वर्गीय गनपत राय अग्रवाल के प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पंकिये। तत्पश्चात मुख्य ट्रस्टी रमेश कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों को गनपत राय सेवा सदन (गर्ल्स हॉस्टल) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किये साथ ही सेवा सदन का वेब साइट मुख्यमंत्री ने अपने करकमलों से शुरू किए। अपने आशीर्वचन में ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद ने शास्त्र सम्मत बातें कहते हुए कहा कि रमेश अग्रवाल अब तीनों ऋणों से मुक्त हो गए हैं साथ ही उन्होंने चैत्र नवरात्रि के समय कन्यायों हेतु इतना बड़ा कार्य किया जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सबसे पहले समता कॉलोनी जैसे प्रमुख कॉलोनी में 700 कमरों का गर्ल्स हॉस्टल बनवाया जिससे बाहर से रायपुर पड़ने आने वाली बालिकाओं को सुरक्षित और पारिवारिक माहौल का होस्टल उपलब्ध हो। आज रमेश अग्रवाल अपने स्वर्गीय माता पिता के आशीर्वाद से 150 से ऊपर कमरों का सर्वसुविधायुक्त गर्ल्स होस्टल का निर्माण किया जिससे बेटियों को किसी भी तरह की कोई तकलीफ न हो और वे अपनी पढ़ाई कर अपने माता पिता व देश का नाम रोशन करे। मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि ऐसा कोई इंस्टिट्यूट नही है आईआईएम, आईआईटी, आईआईआईटी , एम्स, पत्रकारिता विश्वविद्यालय, हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी व अन्य इंस्टिट्यूट रायपुर में हैं और हजारों की संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई करने हेतु रायपुर आते हैं। बालिकाओं के पेरेंट्स को उनके बेटी की सुरक्षा और रहने की व्यवस्था ज्यादा चिंतित करती है। आज रमेश अग्रवाल ने उनकी चिंता दूर कर दी है । उन्होंने समाज के लिए खासकर बेटियों के लिए बहुत बड़ा कार्य किये जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
अंत मे रमेश अग्रवाल ने सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किये तथा ट्रस्ट के सदस्य चेतन अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों तथा मीडिया को स्वर्गीय गनपत राय अग्रवाल परिवार की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस विशेष कार्यक्रम में सुरेश गोयल, वीरेंद्र गोयल, राजीव कपूर, महेंद्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, डॉ समीर ठाकुर व अन्य अतिथि विशेष रूप से उपस्थित थे।