छत्तीसगढ के पारंपरिक खेलो का महाकुंभ. छत्तीसगढीया ओलंपिक खुंदनी मे. पढ़िए क्या क्या हुआ खेल में…
ऋषभ पाण्डेय युवा पत्रकार सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ गुरुर.
Mo.8461084339
7974041742.
के.नागे.7697402463.
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें.
बालोद. गुरूर. छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश अनुसार. राजीव युवा मितान क्लब खुन्दनी के तत्वावधान मे आयोजित छत्तीसगढीया ओलंपिक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिससे ग्राम के सभी महिला और पुरुष वर्गो ने खेल में बड़-चड़ कर भाग लिए इस कार्यक्रम में महिलाओ और पुरूषो को तीन-तीन वर्गो मे विभाजित कर उम्र अनुसार कुल चौदह प्रकार के छत्तीसगढ के पारंपरिक खेलो का आयोजन हुआ. जिसमे छत्तीसगढ पारंपरिक खेल जैसे – सांखली, गिल्ली डंडा , फुगडी, पित्तूल बिल्लस, गेडी डौड़ ,रस्सी खींच कब्बड़ी, खो-खो, इत्यादि, जिसमे सभी वर्ग आयु के महिला और पुरुषो ने बहुत ही उत्साहित होकर इस छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक का हिस्सा बने , इस कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे से ग्राम खुन्दनी के सरपंच श्री गणेश नेताम जी एवं सभी पंच गण ग्राम विकास समिती के पदाधिकारी, एवं स्वास्थ्य विभाग से उप स्वास्थ्य केन्द्र खुन्दनी से डाक्टर श्री देवेन्द्र साहू जी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमति विजय लक्ष्मी साहू एवं ग्राम के समस्त मितानिन बहन की उपस्थित मे हुआ , इस खेल के निर्णायक के रूप मे शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्कूल से शिक्षक , लोकेश ध्रुव, हेमलाल पटेल ,चुडामणी साहू ,
हायर सेकंडरी स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक धात्री साहू, ललीता चौधरी, व्याख्याता पूरण लाल भेसले, चुम्मन लाल सार्वा , राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष शैलेष मोनू ठाकुर जी कोषाध्यक्ष किर्तेश सोनभद्र सचिव टीकेश्वर साहू उपाध्यक्ष लोकेन्द्र साहू महिला उपाध्यक्ष श्रीमति निर्मला सोनभद्र सह सह सचिव दुष्यंत सोनभद्र जी महिला सहसचिव श्रीमति अनिता साहु , शेखर दीवान उपस्थित रहे और इस आयोजन पर विशेष रूप से ग्राम पंचायत खुन्दनी के सरपंच संरक्षक व पंचायत सचिव उदय राम साहू जी छत्तीसगढीया ओलंपिक के सचिव के रूप मे सहभागिता दिये।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट