प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति संस्था अमलीपदर में संग्रहित तेंदूपत्ता छत्तीसगढ़ का हरा सोना
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी गरियाबंद उपब्यूरो अमलीपदर सर्वोच्च छत्तीसगढ़। प्राथमिक सहकारी संस्था वनोपज वनोपज समिति अमलीपदर मे तेंदूपत्ता संग्रहण हो रहा है अमलीपदर समिति में इस साल 90 हितग्राहिओ द्वारा हरा सोना जिसे कहा जाता है छत्तीसगढ़ का वह है तेंदूपत्ता समिति द्वारा संग्रहित किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन तेंदूपत्ता समिति द्वारा संग्रहण करके रखा जा रहा है सुरक्षित इस वर्ष तेंदूपत्ता मानक बोरा ₹4000 एवं सैकड़ा ₹400 प्रति की दर से दिया जा रहा है हितग्राहियों का कहना है की हमें इस साल तेंदूपत्ता का बोनस भी मिलना चाहिए वनोपज ला करके इतनी मेहनत करते हैं उसका हम सभी को बोलना चाहिए