मेडिकल कालेज की परीक्षा में सफलता हासिल कर नगर सिंध समाज की बेटी ने समाज का नाम किया रोशन

0
Spread the love

कृष्णा मेश्राम रायपुर संभाग अध्यक्ष सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़

मो-8770229548


 नवापारा राजिम-बेटा भाग्य से और बेटी सौभाग्य से मिलती है। कुदरत की नियामत बेटियां जिस घर-परिवार में होती हैं, उस पर परवरदिगार की रहमत बरसती है। इन पंक्तियों की सार्थकता को नवापारा सिंध समाज की बेटी स्व.मोतीलाल लालवानी की सुपौत्री एवं गोपीचंद लालवानी की बिटिया पलक लालवानी ने मेडिकल कॉलेज की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नगर एवं समाज का नाम रोशन किया है। शिक्षा की बदौलत नगर की बेटी मुकाम पाने से माता-पिता का सिर भी गर्व से गौरवान्वित है।शुरू से मेघावी रही छात्रा ने खुद की लगन और मेहनत से यह सफलता प्राप्त की है।पलक के पिता का मानना है कि बेटियां भी समाज में बेटों से किसी भी सूरत में कम नहीं हैं। माता-पिता की देखभाल से लेकर हर जिम्मेदारी को बडी ही मुस्तैदी से निभाती हैं।
कु.पलक ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरु जनों, प्रेरक अपने दादा-दादी, मित्रों एवं परिवार के सदस्यों को दिया है।पलक नगर के एन.डी.लालवानी चार्टर्ड एकाउंटेंट ज्ञानचंद लालवानी, उत्तम लालवानी की भतीजी है।इसकी इस सफलता पर नगर के वरिष्ठ जनों में अनिल जगवानी, धनराज मध्यानी, डॉ बलजीत सिंह, डॉ रमेश, डॉ हुमने,विजय गोयल,पं ब्रम्ह दत शर्मा, किशोर सचदेव, प्रसन्न शर्मा, प्रेम साहू, उमेश यादव, रमेश तिवारी, आशीष जैन, मनीष चौधरी, मुकुंद मेश्राम,अनूप खरे,भगवानी सुंदरानी, विजय सुंदरानी, प्रकाश आयलसिघानी, मन्नी सचदेव, शंकर पंजवानी, मुरली मनोहर थवानी, चिंटू करतार आयलसिंघानी,अमर आयलसिंघानी,नेम गोलछा,शिव तिवारी,कृष्णा मेश्राम, गोविंद राजपाल, सुरेश लालवानी,बीरूमल लालवानी,इशू जगवानी,मनोज गोविन्दा नी, सन्ध्या राव, प्रियंका सचदेव, ज्योति एशानी, रूपाली अग्रवाल,मानसी पंजवानी, रश्मि जगवानी, भावना गोविन्दानी ,आदि ने बधाईयां दी है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed