जिले मे भू-जल का स्रोत बनाये रखने के संबंध मे कार्यशाला आयोजित

0
Spread the love

केन्द्रीय भू-जल बोर्ड द्वारा दिया गया कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतिकरण

केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के रायपुर कार्यालय द्वारा आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष बेमेतरा मे जिले मे जल स्तर रसायनिक गुणवत्ता, ग्राउड वाटर रिसोर्स, आर्टीफिसियल रिचार्ज, के बारे मे जागरुक किया गया। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान की उपस्थिति मे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। केन्द्री भूमि जल बोर्ड के वैज्ञानिकों ने बताया कि बेमेतरा और बेरला विकासखण्ड की स्थिति के बारे मे बताया, जो कि भू-जल के मामले मे स्थिति बहुत नाजुक है। जिले मे शिवनाथ नदी का बहाव क्षेत्र लगभग 98 कि.मी. है, नदी किनारे के गांव मे भू-जल की स्थिति बेहतर है।
छ.ग. राज्य के बेमेतरा जिला जो कि वर्ष 2020 मे सर्वाधिक 87.16 प्रतिशत भू-जल अपवर्तन के क्रियान्वयन के लिए योजना कृत्रिम पुनर्भरण के लिए चयनित कर प्रस्तावित किया गया है। केन्द्रीय भू-जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य मे केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के कुल 38 मॉनिटरिंग केन्द्र हैं जिसके माध्यम से जल स्तर मापा जाता है। कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतिकरण मे भू जल रेगुलेशन पर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) आर्डर 2020 पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी के अलावा भू-जल वैज्ञानिक श्री एके बिस्वाल, सुश्री प्रियंका, अनुसंध्या प्रधान और जी श्रीनाथ ने चर्चा मे भाग लिया। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed