कानून व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विलास भोसकर संदीपान एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजूर द्वारा कानून व्यवस्था के संबंध मे आज मंगलवार को बेमेतरा कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजधानी रायपुर मे बीते दिनों कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर जिलों मे कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई थी। जिसे लेकर कलेक्टर द्वारा यह बैठक बुलाई गई। कलेक्टर एवं एसपी ने कहा कि जिले मे अमनचैन कायम रहे, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी परस्पर समन्वय से कार्य करें, अपना सूचनातंत्र मजबूत करें। सोशल मीडिया मे किसी प्रकार की भ्रामक/अफवाह खबरें प्रसारित न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। पर्व त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे, अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा कि हमें भारतीय संविधान के दायरे मे रह कर कार्य करना है।
कलेक्टर एवं एसपी ने जिले के अनुविभागीय अधिकारियों एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों व थाना चौकी प्रभारियों की बैठक ली। जिसमें राजस्व विभाग एवं पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था के संबंध मे कार्य करने, थाना एवं अनुविभाग अनुसार कानून व्यवस्था के संबंध मे जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी द्वारा जमीन संबंधी मामलों व अन्य छोटी-छोटी वाद-विवाद के मामलों को भी गंभीरता से लेने एवं उचित कार्यवाही कर पीड़िता को न्याय दिलाने, 107/116 जा.फौ. व बांड ओवर की कार्यवाही करने, असमाजिक तत्वों पर सतत् निगरानी रखने, थाना मे आये रिपोर्ट करता व शिकायतकर्ता के बातों को ध्यान से सुनकर उचित कार्यवाही करने, पुलिस जनमित्र योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने तथा पुलिसिंग मे कड़ाई और आचरण मे मानवीय संवेदना को ध्यान मे रखकर कार्य करें ताकि जनता का पुलिस व प्रशासन के उपर विश्वास बना रहे। थोड़ी सी सजगता से कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर करने व सूचनातंत्र को मजबूत करने समस्त अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
उक्त बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ विश्वास राव मस्के, साजा धनराज मरकाम, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी, निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, चिन्तु ठाकुर, विपिन रंगारी, उप निरीक्षक, ढाल सिंह साहू, रंजीत प्रताप सिंह, बीनू ठाकुर, सउनि सुभाष सिंह, गौकरण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़