धनतेरस से पहले सोना-चांदी के भाव गिरे, देखें आज कितना हुआ सस्ता

Spread the love

नई दिल्ली
सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए आज बड़ी खुशखबरी है। धनतेरस और दिवाली से पहले ही सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट आ गई है। गुरुवार यानी आज 9 नवंबर को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 423 रुपये सस्ता होकर 60117 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला जबकि, चांदी के भाव में 109 रुपये प्रति किलो की नरमी आई है। सोना अब अपने ऑल टाइम हाई 61739 रुपये से 1622 रुपये सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी 5 मई के रेट की तुलना में करीब 7500 रुपये सस्ती है। आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
 
आज 24 कैरेट सोना तीन फीसद जीएसटी यानी 1803 रुपये के साथ 61920 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है। जबकि, जीएसटी समेत चांदी की कीमत 72203 रुपये प्रति किलो हो गई है। अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आईबीजेए के मुताबिक आज यह 59876 रुपये पर खुला। इस पर 1796 रुपये प्रति 10 ग्राम जीएसटी लगेगा। जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 61672 रुपये रह गई है।
 
22 कैरेट सोने का भाव आज 55067 रुपये है। तीन फीसद जीएसटी के हिसाब से 1652 रुपये और जोड़ लें तो यह 56719 रुपये हो गया है। 18 कैरेट सोने का दाम 45088 रुपये पर आ गया है। इस पर 1352 रुपये जीएसटी लगेगा यानी इस सोने की कीमत अब 46440 रुपये हो गई है।  

पक्का बिल क्यों है जरूरी
उपभोक्ता मंत्रालय का एक स्लोगन है, 'जागो ग्राहक जागो'। अगर आप भी नहीं जागे तो मार्केट में ठगे जाने की पूरी आशंका है। जीएसटी बचाने के लालच में कच्चे बिल पर खरीदारी आपको हमेशा भारी पड़ेगी। पक्का बिल आपको कानूनी अधिकार देता है।

पक्के बिल पर आपको असली एचयूआईडी किया हुआ ही माल मिलेगा। अत: ठगे जाने की आशंका खत्म।पक्के बिल का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि सोना चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने या गोल्ड लोन लेने के समय आपका पक्का बिल ही बताएगा का इसके असली मालिक आप ही हैं।

 

You may have missed