शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण, रोपे गए फलदार पौधे बेमेतरा- जिला मुख्यालय के समीप ग्राम बहु नवागांव में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर सतनामी समाज के प्रबुद्ध जनों एवं डीकेडी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ देवेश कुमार डेहरिया के आतिथ्य में सतनाम धाम परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
सर्वप्रथम गुरुजनों को स्मरण करते हुए समाज के गुरू बालक दास के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण कर पूजा अर्चना किया तत्पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर डीकेडी हॉस्पिटल के संचालक डॉ देवेश डायरिया, भीम रेजीमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी,एडवोकेट कोमल मानदेव उपाध्यक्ष राजा लाल बंजारे, वरिष्ठ अतिथि मोहित भार्गव, भुवन जांगड़े रामजी कोसले सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़
Post Views: 64
Continue Reading
Next राज्य शिक्षक पुरस्कार राज्यपाल से सम्मानित श्री टेकराम साहू को अमलीपदर साहू चौपाल अध्यक्ष श्री बंशी लाल साहू सहित समस्त साहू समाज सहित दी बधाई.संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी 7803017382…….. राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2020 के लिए श्रेष्ठ कार्य नीत श्री टेकराम साहू शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला झरगांव को 5 सितंबर 2021 छत्तीसगढ़ शासन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा सम्मानित होने पर चार गढ़ झरिया साहू समाज के पदाधिकारियों एवं स्नेही जनों ने हार्दिक बधाई दिया है जिसमें कुलपति श्री गौरवचंद्र साहू श्री उपकुलपति कीर्तन राम साहू, डीएन साहू ,टिके राम साहू ,श्री देव शरण साहू, श्री ऋषि मणि साहू , श्रीतुलसी राम साहू ,श्री जगत राम साहू,श्री मकरध्वज साहू ,श्री भूपेंद्र साहू ,श्री झुमुक लाल साहू ,श्री पद्मनाभ साहू ,श्री त्रिनाथ धर साहू ,श्री क्षमा निधि साहू ,श्री किशन साहू ,श्री लीलाधर साहू, एवं अमलीपदर चौपाल के अध्यक्ष श्री बंसी लाल साहू द्वारा एवं समाज के प्रबुद्ध जने द्वारा हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं किया है श्री बंसी लाल साहू ने सर्वोच्च छत्तीसगढ़ टीम को यह बताया कि अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे साहू समाज से उत्कृष्ट कार्य करते हुए शिक्षक श्री टेकराम साहू द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य द्वारा उन्हें राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हुआ यह हमारे साहू समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है इस प्रकार से समाज के लिए एवं देश के लिए हमेशा हम समर्पित रह कर के देश एवं समाज को सशक्त बनाए रखेंगेराज्य शिक्षक पुरस्कार राज्यपाल से सम्मानित श्री टेकराम साहू को अमलीपदर साहू चौपाल अध्यक्ष श्री बंशी लाल साहू सहित समस्त साहू समाज सहित दी बधाई. संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी 7803017382 राज्य शिक्षक पुरस्कार वर्ष 2020 के लिए श्रेष्ठ कार्य नीत श्री टेकराम साहू शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला झरगांव को 5 सितंबर 2021 छत्तीसगढ़ शासन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा सम्मानित होने पर चार गढ़ झरिया साहू समाज के पदाधिकारियों एवं स्नेही जनों ने हार्दिक बधाई दिया है जिसमें कुलपति श्री गौरवचंद्र साहू श्री उपकुलपति कीर्तन राम साहू, डीएन साहू ,टिके राम साहू ,श्री देव शरण साहू, श्री ऋषि मणि साहू , श्रीतुलसी राम साहू ,श्री जगत राम साहू,श्री मकरध्वज साहू ,श्री भूपेंद्र साहू ,श्री झुमुक लाल साहू ,श्री पद्मनाभ साहू ,श्री त्रिनाथ धर साहू ,श्री क्षमा निधि साहू ,श्री किशन साहू ,श्री लीलाधर साहू, एवं अमलीपदर चौपाल के अध्यक्ष श्री बंसी लाल साहू द्वारा एवं समाज के प्रबुद्ध जने द्वारा हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं किया है श्री बंसी लाल साहू ने सर्वोच्च छत्तीसगढ़ टीम को यह बताया कि अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे साहू समाज से उत्कृष्ट कार्य करते हुए शिक्षक श्री टेकराम साहू द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य द्वारा उन्हें राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हुआ यह हमारे साहू समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है इस प्रकार से समाज के लिए एवं देश के लिए हमेशा हम समर्पित रह कर के देश एवं समाज को सशक्त बनाए रखेंगे.