*”फेडरेशन ऑफ़ प्रोफेशनल ब्यूटीशियन छत्तीसगढ़ एंड छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन द्वारा महासमुंद में वन डे मास्टर मेकअप क्लास एवं ब्यूटी एजुकेशन सेमिनार का किया गया सफल आयोजन”*

0
Spread the love

*”फेडरेशन ऑफ़ प्रोफेशनल ब्यूटीशियन छत्तीसगढ़ एंड  छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन द्वारा महासमुंद में वन डे मास्टर मेकअप क्लास एवं ब्यूटी एजुकेशन सेमिनार का किया गया सफल आयोजन”*

 

 

 

*ब्यूटी इंडस्ट्रीज को नया आयाम देने फेडरेशन ऑफ  प्रोफेशनल ब्यूटीशियन छत्तीसगढ़ द्वारा ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं को दिए गए मॉर्डन मेकअप टिप्स*

 

 

 

*महासमुंद/ छत्तीसगढ़ में ब्यूटी इंडस्ट्रीज को नया आयाम देने तथा ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं एवं युवतियों को एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने की दृष्टिकोण से “फेडरेशन ऑफ प्रोफेशनल ब्यूटीशियन छत्तीसगढ़ एण्ड छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन द्वारा “तेजस्विनी” नारी शक्ति संगठन के सहयोग से दिनाँक 16 अक्टूबर 2023 को हॉटल मधुलिका महासमुंद में मॉर्डन मेकअप टिप्स पर आधारित वन डे मास्टर मेकअप क्लास एवं ब्यूटी एजुकेशन सेमिनार  का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।*

*फेडरेशन ऑफ प्रोफेशनल ब्यूटीशियन छत्तीसगढ़ एंड छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय मास्टर मेकअप क्लास एंड ब्यूटी एजुकेशन सेमिनार में स्किन एक्सपर्ट वीरेन्द्र पटेल  तथा हेयर एक्सपर्ट आदर्श गुप्ता द्वारा  ब्यूटी पार्लर संचालनकर्ताओं सहित ब्यूटी इंडस्ट्रीज,फ़ैशन वर्ल्ड से जुड़ी हुई  महिलाओं एवं युवतियों को स्किन मेकअप टिप्स तथा मॉर्डनाइज हेयर स्टाइल के टिप्स दिए गए ।*

 

*इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से आई हुई मेकअप आर्टिस्ट एवं ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं ने अपने टेलेंट और हुनर का प्रदर्शन किया।*

 

*कार्यक्रम के प्रारम्भ में ऑर्गनाइजिंग टीम की संयोजिका सुशीला ठाकुर, संयोजिका पूजा साईंरानी, संयोजिका सविता सेन, सह संयोजिका भावना ठाकुर द्वारा वीआईपी गेस्ट साधना सिंह नैनी, मेघा सेन, स्किन एक्सपर्ट वीरेंद्र पटेल, हेयर एक्सपर्ट आदर्श गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ ब्यूटीशियन को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।*

 

*कार्यक्रम को सफल बनाने में फेडरेशन ऑफ प्रोफेशनल ब्यूटीशियन छत्तीसगढ़ एंड छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन की सदस्याएं – संगीता सेन, वैष्णवी सेन, किरण सेन, अनिता नासरे, दीक्षा जोशी, गौरी मानिकपुरी, माया वर्मा, अनिता विश्वकर्मा, सुमन मोहंती, रिंकू सोनवानी, मोनिका सोनवानी, पूनम ध्रुवंशी, दीपिका साहू, मानसी विश्वकर्मा, गीता छत्तर, राखी चौहान सहित अन्य सदस्यों ने अपना सक्रिय योगदान दिया। महासमुंद में एक दिवसीय मास्टर मेकअप क्लास एवं ब्यूटी एजुकेशन सेमिनार का सफल आयोजन “फेडरेशन ऑफ  प्रोफेशनल ब्यूटीशियन छत्तीसगढ़” की महासमुंद जिला पर्यवेक्षक पूजा साईंरानी, रायपुर जिला पर्यवेक्षक सुशीला ठाकुर, महासमुंद जिला संयोजिका सविता सेन, जिला सदस्य भावना ठाकुर, वरिष्ठ ब्यूटीशियन साधना ठाकुर नैनी, मेघा सेन के द्वारा “तेजस्विनी” नारी शक्ति संगठन के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में महासमुंद जिला सहित अन्य जिले और शहरों से बड़ी संख्या में आई हुई ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र से जुड़ी हुई महिलाएं, युवा छात्राएं एवं मेकअप आर्टिस्ट उपस्थित थी ।*

 

*उल्लेखनीय हैं कि प्रदेश में “फेडरेशन ऑफ प्रोफेशनल ब्यूटीशियन छत्तीसगढ़ एंड छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन तथा “तेजस्विनी” नारी शक्ति संगठन द्वारा महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, स्ट्रॉन्ग पर्सनल आइडेंटिटी, आत्मनिर्भरता,रोज़गार, आर्थिक स्वावलंबन, पात्र हितग्राही को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ , पात्र हितग्राही को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं का लाभ, लीगल एडवाइज़ , ब्यूटी एजुकेशन, एडवांस मॉर्डनाइज ट्रेनिंग सहित एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने की दृष्टिकोण से सतत रूप से कार्य किया जा रहा हैं।*

 

*छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिले में “फेडरेशन ऑफ प्रोफेशनल ब्यूटीशियन छत्तीसगढ़ एन्ड छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन” का गठन चरणबद्ध रूप से किया जा रहा हैं। जिसमें ब्यूटी पार्लर,ब्यूटी सैलून, स्पा पार्लर,ब्यूटी इंडस्ट्रीज़,फ़ैशन वर्ल्ड , फ़ैशन बुटिक्स,फ़ैशन डिज़ाइनर,ज्वेलरी डिज़ाइनिंग,मॉडलिंग,म्यूज़िक वर्ल्ड आदि क्षेत्रों से जुड़ी हुई समर्थ एवं सशक्त महिलाएं ,यंग टैलेंटेड युवतियों को सदस्यता अभियान संचालित करके मैंबर्स के रुप सम्मिलित किया जा रहा हैं । प्रदेश के विभिन्न स्थानों में शीघ्र ही यंग ब्यूटी टेलेंट तथा स्थानीय प्रतिभाओं को प्रमोट करने के लिये , उन्हें एक मजबूत प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिये ब्यूटी कॉन्टेस्ट,फ़ैशन शो,डान्स,म्यूज़िकल शो,छत्तीसगढ़ राज्य की गौरवशाली बहुरंगीय कला, संस्कृति तथा हमारे देश के अन्य राज्यों की गौरवशाली कला, संस्कृति पर आधारित मल्टी कलरफ़ुल प्रोग्राम आयोजित की जावेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed