एकलव्य खेल परिसर के चार खिलाड़ियों को एसआरएम विश्वविधालय में मिलेगा निःशुल्क उच्च शिक्षा

0
Spread the love

*एकलव्य खेल परिसर के चार खिलाड़ियों को एसआरएम विश्वविधालय में मिलेगा निःशुल्क उच्च शिक्षा।* दांतेवाड़ा:- दांतेवाड़ा जिले के एजुकेशन सिटी जावंगा में स्थित एकलव्य खेल परिसर के चार वॉलीबॉल खिलाड़ियों को खेल कोटा में निःशुल्क आवास, खेल के साथ उच्च शिक्षा पढ़ाई केलिए तमिलनाडु के एसआरएम विश्वविद्यालय में मिलेगा मौका। भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से गिने जाने वाला एसआरएम विश्वविद्यालय पूरे देश में वॉलीबॉल खेल रेन्क चौथा पर है। खेल कोटा में निःशुल्क उच्च शिक्षा हेतु एसआरएम विश्वविद्यालय तमिलनाडु में 16 से 17 जुलाई 2021 तक ट्रेल्स चयन प्रक्रिया किया गया, जिस में दांतेवाड़ा के एकलव्य खेल परिसर जावंगा में 6 वॉलीबॉल प्रशिक्षणार्थी ने हिस्सा लिया। जिनमें से चार खिलाडियों चंद्रवती राजवारे और तनुप्रिया कुंवर डीएवी पॉलिटेक्निक जवांगा के छात्रा तथा प्रिया कवाची और दीक्षा पुजारी आस्था विद्या मंदिर जावंगा के छात्रा का चयन हुआ है। एसआरएम विश्वविधालय में शानदार सुविधा उपलब्ध है और फीस भी बोहुत ही जदा है। लेकिन आज वॉलीबॉल में अपनी प्रतिभा के कारण दांतेवाड़ा के चार खिलाड़ियों को पूर्ण मुफ्त शिक्षा, खेल और आवास का मौका दीया जाएगा। ये चार खिलाड़ियों को एकलव्य खेल परिसर के प्रशिक्षक श्रीकांत मोदी ने प्रशिक्षण दिया है। कोरोना माहामारी के कारण एकलव्य खेल परिसर बंद किया गया है। लेकिन कोच श्रीकांत मोदी ने कुछ विशेष प्रतिभा खिलाड़ियों कोरोना काल में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रायपुर में ट्रेनिंग करवाया, तकी खिलाड़ियों का अभ्यास बंद न रहे। छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री अकरम खान और श्री हेमप्रकाश नायक ने खिलाड़ियों को खेल, खाने और आवास का पूरा जिमा लिया। कोरोना के चलते लॉकडाउन समय से फरवरी 2021 तक एकलव्य खेल परिसर के वॉलीबॉल कोच और बाकी प्रशिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है। मार्च और अप्रैल 2021 माह का वेतन दिया गया है। फिर वर्तमान में खेल परिसर के प्रशिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। आज एकलव्य खेल परिसर के सभी प्रशिक्षकों की हलत बोहुत ही खराप है, इस के बावजूद वी सभी वे अपना खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन हेतु काम कर रहे हैं। एकलव्य खेल परिसर के खिलाड़ियों ने पहले भी राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेल समरहो में अच्छा प्रतिभा दिखाई है। नक्सल प्रभावित इलाकों में गिनेजाने वाला दांतेवाड़ा जिले में भी प्रतिभा शिक्षकों और प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए प्रशिक्षण से अच्छा प्रतिभावान विद्यार्थियों और खिलाड़ियों ने जिला और छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। इसमें दांतेवाड़ा जिला प्रशासन व राज्य शासन का अच्छा योगदान है। इस मौके पर दांतेवाड़ा जिला अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed