अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस 2021 कार्यक्रम एस्टेरॉयड फाऊंडेशन लुसेमबर्ग द्वारा भारत से बिश्वनाथ को मिला स्वीकृति

0
Spread the love

*अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस 2021 कार्यक्रम एस्टेरॉयड फाऊंडेशन लुसेमबर्ग द्वारा भारत से बिश्वनाथ को मिला स्वीकृति* • दुनिया भर में 100 कार्यक्रम जिनमें भारत से 13 व छत्तीसगढ़ से 1 कार्यक्रम शामिल हैं। • छत्तीसगढ़ दांतेवाड़ा के अमुजुरी बिश्वनाथ केवल एक मात्र आयोजक हैं जिन्हें एस्टरॉयड फाउंडेशन लुसेमबर्ग से स्वीकृति मिला है। दंतेवाड़ा:- अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस का उद्देश्य क्षुद्रग्रह प्रभाव के खतरे के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना और एक विश्वसनीय निकट-पृथ्वी वस्तु के खतरे के मामले में वैश्विक स्तर पर किए जाने वाले संकट संचार कार्यों के बारे में जनता को सूचित करना है। एस्टेरॉयड फाउंडेशन लुसेमबर्ग ने भारत के अमुजुरी बिश्वनाथ को अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने की आधिकारिक मंजूरी दी है। वर्तमान वर्ष के लिए “अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस 2021 और क्षुद्रग्रह प्रभाव खतरे पर जागरूकता” विषय पर एक सप्ताह का कार्यक्रम 30 जून से 6 जुलाई 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। अमुजुरी विश्वनाथ वर्तमान में स्पेस फाउंडेशन, कोलोराडो स्प्रिंग्स, यूएसए के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक संपर्क अधिकारी तथा छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के एजुकेशन सिटी जवांगा स्थित आस्था विद्या मंदिर में शिक्षक के रूप में कार्यरत है। वह भारत सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय विज्ञान कांग्रेस संस्था में आजीवन सदस्य और इग्नाइटिंग ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड्स फाउंडेशन भारत में मुख्य डेटा अधिकारी के रूप में जुड़े हैं। भारत से 13 सहित विश्व भर में 100 कार्यक्रम अलग अलग देशों में आयोजित किया जा रहा है। इनमें से छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा से केवल एक व्यक्ति अमुजुरी बिश्वनाथ ही है जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस 2021 पर ऑनलाइन एक सप्ताह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आधिकारिक स्वीकृति मिला है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी छात्रों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, पत्रकारों और आम जनता के लिए वेबिनार, प्रतियोगिताएं, पुरस्कार समारोह जैसे विभिन्न कार्यक्रम शामिल किया गया है। यह प्रोग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सभी के लिए आसानी से उपलब्ध है।•

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed