लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने हेतु विधायक बिंद्रा नवागढ़ डूमरधर पुजारी का अथक प्रयास सफल रहा संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी 7803017382 मैनपुर ब्लॉक एवं ब्लॉक के अंदर आने वाले ग्रामीण इलाकों में कई वर्षों से लगातार सबसे बड़ी समस्या बिजली लो वोल्टेज की समस्या बनी रही जिसके कारण आम नागरिक परेशान हुई क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के तहत किसानी इलेक्ट्रॉनिक एवं अन्य कार्यों में बिजली का उपयोग किया जाता है आमतौर पर गर्मी के दिनों में बिजली की समस्या अत्यधिक हो जाने से आम ग्रामीण जन बहुत ही परेशान होते हैं क्योंकि बार-बार कई घंटों बिजली की कटौती करने के पश्चात भी वोल्टेज की समस्या दूर नहीं होती जिससे ग्रामीण जन अत्यधिक परेशान थे क्षेत्र की समस्या में एक समस्या लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए हमारे बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र के यशस्वी विधायक माननीय श्री डूमरधर पुजारी इस मामले को गंभीरता से लिया और विगत 1 वर्षों से बार-बार विभाग से जानकारी लेते रहे और इससे लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने हेतु ग्रामीणों को बिजली विभाग से लगातार संपर्क रखते हुए निजात दिलाने की बात कही फिर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा मेचका लाइन 33kv को बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र में जोड़ने पर लो वोल्टेज की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो रही है बिजली विभाग के D महेश नायक जी एवं A.E ,V.K तिवारी जी के अथक प्रयास से लगातार इस समस्या को देखते हुए कर्मचारियों सहित कार्यरत थे जिससे आज लोटे समस्या का निदान समस्त क्षेत्रवासियों को मिला जिससे ग्रामीण जन अत्यंत प्रसन्न है और बार-बार विधायक एवं बिजली विभाग को शुभकामनाएं दे रहे हैं क्षेत्रवासियों में वरिष्ठ भाजपा नेता रोशन लाल अवस्थी जी, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ मनीष सिन्हा जी, श्री संजय दुबे , श्री अश्वनी अवस्थी, श्रीमती विभा अश्वनी अवस्थी, श्री निर्भय सिंह ठाकुर, गुरु नारायण तिवारी, जोरावर सिंह राजपूत, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी आयुष दुबे, विनय पांडे, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी विक्रम कुमार नागेश सभी क्षेत्रवासियों ने विधायक जी को शुभकामनाएं दी एवं इसी तरह क्षेत्र की समस्याओं को हमेशा की तरह दूर करने की अपील की एवं यशस्वी विधायक जी को इस महान कार्य के लिए बार-बार आभार प्रकट किया।लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने हेतु विधायक बिंद्रा नवागढ़ डूमरधर पुजारी का अथक प्रयास सफल रहा संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी 7803017382 मैनपुर ब्लॉक एवं ब्लॉक के अंदर आने वाले ग्रामीण इलाकों में कई वर्षों से लगातार सबसे बड़ी समस्या बिजली लो वोल्टेज की समस्या बनी रही जिसके कारण आम नागरिक परेशान हुई क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के तहत किसानी इलेक्ट्रॉनिक एवं अन्य कार्यों में बिजली का उपयोग किया जाता है आमतौर पर गर्मी के दिनों में बिजली की समस्या अत्यधिक हो जाने से आम ग्रामीण जन बहुत ही परेशान होते हैं क्योंकि बार-बार कई घंटों बिजली की कटौती करने के पश्चात भी वोल्टेज की समस्या दूर नहीं होती जिससे ग्रामीण जन अत्यधिक परेशान थे क्षेत्र की समस्या में एक समस्या लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए हमारे बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र के यशस्वी विधायक माननीय श्री डूमरधर पुजारी इस मामले को गंभीरता से लिया और विगत 1 वर्षों से बार-बार विभाग से जानकारी लेते रहे और इससे लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने हेतु ग्रामीणों को बिजली विभाग से लगातार संपर्क रखते हुए निजात दिलाने की बात कही फिर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा मेचका लाइन 33kv को बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र में जोड़ने पर लो वोल्टेज की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो रही है बिजली विभाग के D महेश नायक जी एवं A.E ,V.K तिवारी जी के अथक प्रयास से लगातार इस समस्या को देखते हुए कर्मचारियों सहित कार्यरत थे जिससे आज लोटे समस्या का निदान समस्त क्षेत्रवासियों को मिला जिससे ग्रामीण जन अत्यंत प्रसन्न है और बार-बार विधायक एवं बिजली विभाग को शुभकामनाएं दे रहे हैं क्षेत्रवासियों में वरिष्ठ भाजपा नेता रोशन लाल अवस्थी जी, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ मनीष सिन्हा जी, श्री संजय दुबे , श्री अश्वनी अवस्थी, श्रीमती विभा अश्वनी अवस्थी, श्री निर्भय सिंह ठाकुर, गुरु नारायण तिवारी, जोरावर सिंह राजपूत, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी आयुष दुबे, विनय पांडे, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी विक्रम कुमार नागेश सभी क्षेत्रवासियों ने विधायक जी को शुभकामनाएं दी एवं इसी तरह क्षेत्र की समस्याओं को हमेशा की तरह दूर करने की अपील की एवं यशस्वी विधायक जी को इस महान कार्य के लिए बार-बार आभार प्रकट किया।

0
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed