कोदोमाली तक पहुंचा टॉवर लाइन, युद्धस्तर पर कार्य कुछ महीनों के भीतर हो सकता है चालू !
कोदोमाली तक पहुंचा टॉवर लाइन, युद्धस्तर पर कार्य कुछ महीनों के भीतर हो सकता है चालू ! गरियाबंद : लंबे समय से गरियाबंद जिले के उड़ीसा सीमावर्ती से सटे हुए इलाके खासकर देवभोग गोहरापदर उरमाल अमलीपदर ध्रुवा गुड़ी झाखरपारा समेत सैकड़ो गांवों में लो वोल्टेज और बिजली गुल की समस्या से जूझ रहे हैं थे अब क्षेत्रवासियों के लिए राहत की खबर आई है बता दें धमतरी से बिजली सीधे इन्दागांव बिजली उपकेंद्र तक पहुंचना है इसका कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जंगल के अंदर कर्मचारी टावर लगा रहे हैं और यह टावर फिलहाल कोदोमली तक पहुंच गया है और उम्मीद है कि बहुत ही जल्द है इन्दागांव बिजली उपकेंद्र तक भी पहुंच जाएगा इससे यह उम्मीद लगाया जा सकता है कि टावर लाइन शुरू होने पर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों को बड़ा राहत मिलेगा हालांकि अभी खंबे लगने के बाद उस पर वायरिंग करना है कई तरह के सेटअप का काम बचा हुआ है इंजीनियरों के देखरेख पर काम किया जा रहा है वहीं टावर लगाने तक टावर के ऊपर तारे बिछाने तक बिजली शुरू होने तक अभी कुछ और समय लग सकता है क्योंकि अभी टॉवर ही लगाया जा रहा है दूसरी ओर बरसात के चलते घने जंगलों में काम करना किसी चुनौतियों से कम नहीं है फिलहाल क्षेत्रवासियों को टावर लाइन बिजली का लाभ के लिए इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि काम जारी है और ऐसा उम्मीद जताया जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों के भीतर काम पूरा कर क्षेत्र वासियों को नए बिजली लाइन का लाभ मिल सकेगा हर वर्ष बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं क्षेत्रवासियों खास कर गर्मी के महीनों में बिजली के अभाव के चलते आए दिन क्षेत्रवासियों को तरह-तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है गर्मी के महीनों में लो वोल्टेज का समस्या बरसात में खम्बे गिरने का तार टूटने का समस्या बना रहता है जिसके चलते लगातार बिजली विभाग के ऊपर सवाल किए जाते है थे लो वोल्टेज और बिजली कटौती से क्षेत्रवासी परेशान होकर हर रोज आए दिन खबरों समाचारों पर बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या छाई रहती थी गर्मी के दिनों में अब क्योंकि टावर लाइन धमतरी से इन्दा गाँव तक पहुंच रही है इसके लिए जंगल के अंदर मुस्तैद रूप से काम करते कर्मचारी दिखाई देते हैं मिली जानकारी अनुसार इलाके के देवभोग, अमलिपदर, उरमाल, ध्रुवगुडी, गोहरपदर समेत करीब 220 गांव में वर्षों से व्याप्त बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए इंदागांव 132 केव्ही उपकेंद्र का कार्य तेजी से चल रही है. इस प्रोजेक्ट के लिए 68 करोड़ की स्वीकृति मिली है. 7 फरवरी 2020 को कार्य आदेश जारी हुआ है. लाइन सेक्शन में बनने वाले 230 टावर में से 70 के लिए फाउंडेशन तैयार कर लिया है ईदा गाँव प्रोजेक्ट के लिए बिजली धमतरी नगरी ब्लॉक के चमेदा में स्थापित 132 उपकेंद्र से आना है, यहां से इंदागांव की दूरी 683 किमी की है. 230 ऊंचे टावर से लाइन पहुंचना है. 42 किमी फारेस्ट एरिया से होकर लाइन गुजरेगी धमतरी, गरियाबंद व उदंती अभयारण्य के 111.456 हेक्टेयर टावर के लिए बिजली विभाग ने अर्जित किया है
हालांकि अभी खंबे लगने के बाद उस पर वायरिंग करना है कई तरह के सेटअप का काम बचा हुआ है इंजीनियरों के देखरेख पर काम किया जा रहा है वहीं टावर लगाने तक टावर के ऊपर तारे बिछाने तक बिजली शुरू होने तक अभी कुछ और समय लग सकता है क्योंकि अभी टॉवर ही लगाया जा रहा है दूसरी ओर बरसात के चलते घने जंगलों में काम करना किसी चुनौतियों से कम नहीं है फिलहाल क्षेत्रवासियों को टावर लाइन बिजली का लाभ के लिए इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि काम जारी है और ऐसा उम्मीद जताया जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों के भीतर काम पूरा कर क्षेत्र वासियों को नए बिजली लाइन का लाभ मिल सकेगा