गुरूर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण..

0
Spread the love

गुरूर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण.. मरीजों को नहीं होनी चाहिए कोई भी समस्या. ओंकार महमल्ला बालोद. गुरूर. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर अध्यक्ष. डॉ ओंकार महमल्ला ने कोविड सेन्टर धनोरा का निरीक्षण किया साथ मे कांग्रेस के युवा नेता सुमित राजा राजपूत भी साथ थे. कोविड सेंटर के तात्कालिक प्रभारी प्रीति बाला ठाकुर से व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार से समस्या नहीं होना चाहिए ज्ञात हो कि आए दिन पानी या साफ सफाई की समस्या का जानकारी फोन से मिलता रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण कर सुविधा दुरुस्त करने की हिदायत दी गई साथ ही इस महामारी में वहां के व्यवस्थापक लोगो को भी अपने बचाव करते हुए सहयोग करने की बात कही गई तथा दूरभाष से एसडीएम अमित कुमार श्रीवास्तव जी को व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए धन्यवाद देते हुए छुटपुट कमी को पूरा करने के लिए कहा गया । इस महामारी में शादी विवाह के लगन होने के साथ लोगो का काफी संख्या में ऑनलाइन आवेदन की जानकारी मिला है. पर इस समय विवाह या किसी प्रकार का समारोह करना सही नहीं है। ओंकार महमल्ला ने अपनी ओर से अपील की है कि अभी शादी समारोह को कुछ दिन के लिए टाल दिया जाए ।क्योंकि अभी महामारी का भयानक रूप सामने आया है जिससे अधिक से अधिक संक्रामक होने का डर बना हुआ है इसलिए समस्त अभिभावक गण से अपील करता हूं. कि. आप अपने घर का शादी विवाह का जो भी कार्यक्रम रख रहे हैं उसे कुछ समय के लिए टाल दिया जाए. ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके। इस महामारी में अभी सबसे ज्यादा जरूरी अपने आप को बचाने का हैं। सभी को मास्क लगाने, हाथ धोने ,और सैनिटाइजर का बार-बार उपयोग करने की अपील करते हें। बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्टमरीजों को नहीं होनी चाहिए कोई भी समस्या. ओंकार महमल्ला

बालोद. गुरूर. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर अध्यक्ष. डॉ ओंकार महमल्ला ने कोविड सेन्टर धनोरा का निरीक्षण किया साथ मे कांग्रेस के युवा नेता सुमित राजा राजपूत भी साथ थे. कोविड सेंटर के तात्कालिक प्रभारी प्रीति बाला ठाकुर से व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार से समस्या नहीं होना चाहिए ज्ञात हो कि आए दिन पानी या साफ सफाई की समस्या का जानकारी फोन से मिलता रहता है.
इसी को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण कर सुविधा दुरुस्त करने की हिदायत दी गई साथ ही इस महामारी में वहां के व्यवस्थापक लोगो को भी अपने बचाव करते हुए सहयोग करने की बात कही गई तथा दूरभाष से एसडीएम अमित कुमार श्रीवास्तव जी को व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए धन्यवाद देते हुए छुटपुट कमी को पूरा करने के लिए कहा गया ।
इस महामारी में शादी विवाह के लगन होने के साथ लोगो का काफी संख्या में ऑनलाइन आवेदन की जानकारी मिला है. पर इस समय विवाह या किसी प्रकार का समारोह करना सही नहीं है। ओंकार महमल्ला ने अपनी ओर से अपील की है कि अभी शादी समारोह को कुछ दिन के लिए टाल दिया जाए ।क्योंकि अभी महामारी का भयानक रूप सामने आया है जिससे अधिक से अधिक संक्रामक होने का डर बना हुआ है इसलिए समस्त अभिभावक गण से अपील करता हूं. कि. आप अपने घर का शादी विवाह का जो भी कार्यक्रम रख रहे हैं उसे कुछ समय के लिए टाल दिया जाए. ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके।
इस महामारी में अभी सबसे ज्यादा जरूरी अपने आप को बचाने का हैं।
सभी को मास्क लगाने, हाथ धोने ,और सैनिटाइजर का बार-बार उपयोग करने की अपील करते हें।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed