पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को पेय जल आपूर्ति के लिए युवाओं ने किया बेह्तरीन कार्य ग्रामीण कर रहे हैं प्रसंशा… पढ़िए पूरी खबर. ग्राम धनेली की खबर…
पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को पेय जल आपूर्ति के लिए युवाओं ने किया बेह्तरीन कार्य ग्रामीण कर रहे हैं प्रसंशा… पढ़िए पूरी खबर. ग्राम धनेली की खबर… बालोद. गुरूर…… जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र के अनेकों गांवों में अभी से ही पेयजल की समस्या से जुझना पड़ रहा है. लेबल कम होने के कारण ज्यादातर हैंड पम्प सूखे पड़े हुए हैं. बोर से पानी नहीं निकल रहा है. पानी की समस्या से निपटने के लिए ग्राम धनेली के युवाओं ने सितला पारा के युवा साथियों ने पेयजल की समस्या को देखते हुए अपने निजी अंश दान कर और आपसी सहयोग लेकर नया बोर खनन कराए है. और पूरे मोहले सहित ग्राम वासियों को पेयजल आपूर्ति कर रहे है. जिसमे ग्राम पंचायत धनेली का किसी भी प्रकार का सहयोग नही मिला हैं इस जनसहयोग के कार्य को देख कर सभी लोग युवाओं की सरहना कर रहे है जिसमे नीलकंठ शहरे जी चिमन साहू जी ब्याश विश्वकर्मा वीरेंद्र गगबेर टोडर मल पुनेश्वर साहू रूपराम केहरी जी कन्हैया यादव. भोजू ऊंद्रे. मोहन शहरे इंदल साहू. पुनेश्वर विश्वकर्मा हेमकुमार . सतीश केहरी. और पंच तमेश्वरी ठाकुर. का विशेष योगदान दिया है. ग्राम के युवा साथियो द्वारा किया गया कार्य के लिए सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज उन समस्त साथियो को सलाम करता है। *बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट*बालोद. गुरूर…… जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र के अनेकों गांवों में अभी से ही पेयजल की समस्या से जुझना पड़ रहा है. लेबल कम होने के कारण ज्यादातर हैंड पम्प सूखे पड़े हुए हैं. बोर से पानी नहीं निकल रहा है. पानी की समस्या से निपटने के लिए ग्राम धनेली के युवाओं ने सितला पारा के युवा साथियों ने पेयजल की समस्या को देखते हुए अपने निजी अंश दान कर और आपसी सहयोग लेकर नया बोर खनन कराए है. और पूरे मोहले सहित ग्राम वासियों को पेयजल आपूर्ति कर रहे है. जिसमे ग्राम पंचायत धनेली का किसी भी प्रकार का सहयोग नही मिला हैं इस जनसहयोग के कार्य को देख कर सभी लोग युवाओं की सरहना कर रहे है जिसमे नीलकंठ शहरे जी चिमन साहू जी ब्याश विश्वकर्मा वीरेंद्र गगबेर टोडर मल पुनेश्वर साहू रूपराम केहरी जी कन्हैया यादव. भोजू ऊंद्रे. मोहन शहरे इंदल साहू. पुनेश्वर विश्वकर्मा हेमकुमार . सतीश केहरी. और पंच तमेश्वरी ठाकुर. का विशेष योगदान दिया है. ग्राम के युवा साथियो द्वारा किया गया कार्य के लिए सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज उन समस्त साथियो को सलाम करता है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट